पीजीआई की तर्ज पर टांडा मेडिकल कालेज में बनेगा मॉडर्न चाइल्ड हैल्थ केयर सेंटर

By: Jul 16th, 2020 12:06 am

पीजीआई की तर्ज पर बनेगा केंद्र, स्वास्थ्य विभाग ने अप्रूवल के लिए सरकार को भेजी फाइल

कांगड़ा – पीजीआई की तर्ज पर टांडा मेडिकल कालेज में मॉडर्न चाइल्ड हैल्थ केयर सेंटर खोलने के प्रयास तेज हो गए हैं। टीएमसी की एक कमेटी द्वारा जून में पीजीआई चंडीगढ़ दौरे के उच्च अधिकारियों को भेजी गई फाइल को अब स्वास्थ्य विभाग ने अप्रूवल के लिए सरकार को भेज दिया है। उल्लेखनीय है कि सीएम जयराम ठाकुर ने बजट स्पीच-2019 के दौरान टीएमसी में मॉडर्न चाइल्ड हैल्थ केयर सेंटर खोलने की घोषणा की थी। हिमाचल में नवजात एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने के उद्देश्य से खुलने वाले इस सेंटर के लिए स्वास्थ विभाग लगातार इस पर काम कर रहा है। टीएमसी में बनने वाले इस सेंटर के लिए गत माह कालेज की तीन सदस्यीय कमेटी पीजीआई जा चुकी है। इसमें प्रिंसीपल टीएमसी, एचओडी सर्जरी व एचओडी चाइल्ड ने पीजीआई में संचालित मॉडर्न चाइल्ड हैल्थ केयर सेंटर की तर्ज पर टीएमसी में इस यूनिट का संचालन करने के लिए तमाम व्यवस्थाओं को जांचा। यहां देखा गया कि पीजीआई में इस सेंटर का किस तरह संचालन किया जा रहा है। इसमें यह भी देखा गया कि टीएमसी में इस सेंटर को खोलने के लिए कितना पर्याप्त एरिया, लैब, उपकरण, स्टाफ व भवन आदि की आवश्यकता रहेगी। बहरहाल प्रदेश में अपने आप में खास इस मॉडर्न चाइल्ड हैल्थ केयर सेंटर के संचालन के बाद नवजात एवं बच्चों की बीमारी के उपचार हिमाचल से बाहर जाने की भी आवश्यकता नहीं रहेगी। डा. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज का मॉडर्न चाइल्ड हैल्थ केयर सेंटर पीजीआई की तर्ज पर स्वास्थ्य सुविधाएं देगा। फिलहाल इसके लिए आवाम को थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है।

पांच करोड़ के फंड की डिमांड

इस पूरी सर्वे रिपार्ट को तैयार इस फाइल को हाल ही में टीएमसी से निदेशक चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान को भेजा गया था। मॉडर्न चाइल्ड हैल्थ केयर सेंटर के फर्स्ट फेज के लिए भेजी गई इस फाइल में कंस्ट्रक्शन वर्क व अन्य कार्यों को शुरू करने के लिए करीब चार से पांच करोड़ रुपए के फंड की डिमांड की गई है। इस पूरी फाइल को स्टडी करने के बाद निदेशक ने इस फाइल को अप्रूवल के लिए सरकार को भेज दिया है, ताकि शीघ्र इस सेंटर का काम शुरू हो सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App