फल मंडियों में 50 होमगार्ड जवान तैनात

By: Jul 16th, 2020 12:20 am

फल मडि़यों में सुरक्षा के मद्देनजर लिया गया फैसला, एपीएमसी ने हर मंडी में तैनात किए होमगार्ड

शिमला-जिला शिमला मंे सेब सीजन रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है। फल मंडियों में रोजाना बागबान तैयार फसल लेकर पहुंच रहे। जिससे बीते एक सप्ताह के दौरान मार्किट में अराईवल में उछाल आया है।  मौजूदा समय में नाशपाती के अलावा टाइडमैन व स्पर वैरायटी को सेब मार्केट में आ रहा है। मडि़यों में अराईवल का आंकडा बढ़ते ही एपीएमसी ने सुरक्षा की दृष्टि से फल मंडियों में 50 अतिरिक्त होमगार्ड जवान तैनात किए है। जो फल मंडियों में बाहरी राज्यों से आने वाले  खरीददारों पर नजर रखेगें। फल मंडियों पहले से पुलिस जवान सुरक्षा के मद्देनजर तैनात किये गए है। मंडियों में भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त होमगार्ड जवान तैनात किए  गए है।  एपीएमसी शिमला किन्नौर के चैयरमैन नरेश शर्मा ने बताया कि  सुरक्षा को देखते हुए शिमला, पराला अतिरिक्त होमगार्ड तैनात किए गए है। जो सुनिश्चित करेगें कि फल मड़ी में कोई भी खरीददार बिना क्वांरटाइन पीरियड पूरा कर न पहुचें। वहीं मंडियों में सोशल डिस्टेंसिगं का पूरा पालन हो। ताकि फल मंडियों मंे संक्रमण का कोई खतरा न हो। उन्हांेने बताया कि फल मंडियों में एपीएमसी के कर्मचारी भी रोजाना निरीक्षण कर रहे है। फल मंडियों में पूर्ण ऐतिहात बरती जा रही है।

पाचं दिन का क्वांरटाइन करना होगा पूरा

एपीएमसी शिमला किन्नौर के चैयरमैन नरेश शर्मा ने बताया कि बाहरी राज्यों से आने वाले खरीददारों को पाचं दिन का क्वांरटाइन पूरा करना होगा। अगर इस दौरान किसी में कोई लक्षण दिखते है तो वह टेस्ट करवाने के बाद ही रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही वह फल मडी में प्रवेश कर सकता है।  मंडियों में पहुंचे 50 खरीददार जिला शिमला की फल मंडियों में बाहरी राज्यों से 50 के करीब खरीददार पहुचं गए है। जिन्होनंे पांच दिन का क्वारंटाइन पीरियड पूरा कर दिया है। इसके बाद यह फल मडियोंं में खरीददारी कर रहे है। वहीं 25 से 30 के करीब खरीददार क्वांरटाइन पीरियड में है।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App