फल मंडियों में पुलिस, शिमला में बागबानों-आढ़तियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पढ़ाया जाएगा पाठ

By: Jul 14th, 2020 12:20 am

शिमला-पराला फल मंडी में मंगलवार से पुलिस व होमगार्ड के जवान तैनात होंगे। फल मंडी में बागबानों व आढ़तियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखना होगा। सोमवार को अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी प्रोटोकॉल संदीप नेगी ने  सेब सीजन को लेकर ठियोग के पराला मंडी में निरीक्षण किया।उन्होंने कोरोना संकटकाल को देखते हुए सभी आढ़तियों तथा बाहर से आए लदानियों एवं खरीददारों को सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करने को कहा। उन्होंने एपीएमसी के प्रभारी को निर्देश दिए कि सभी आढ़तियों की दुकानों के बाहर चिन्हित निशान बनाए जाएं, जिससे दुकान में आए लदानी व खरीददार अपने मध्यम सामाजिक दूरी बनाएं रखें। उन्होंने कहा कि पराला मंडी के मुख्य द्वार पर मंगलवार से एपीएमसी द्वारा निजी गार्ड और पुलिस विभाग के कर्मचारियों को भी रखा जाएगा। उन्होंने पुलिस विभाग के एसएचओ ठियोग को एहतियात दी कि वे मंडियों में अपने सेब को लेकर आ रहे बागबान अपने वाहन में स्वयं तथा चालक को लेकर ही मंडी में प्रवेश करें, जिससे मंडी में लोगों की संख्या अधिक न हो पाए। उन्होंने पुलिस विभाग को आदेश दिए कि लोडिंग के दौरान कम से कम ट्रकों को ही अंदर आने दिया जाए। उन्होंने एपीएमसी को पराला मंडी के शौचालय को समय-समय पर साफ-सफाई करवाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पराला मंडी में और इसके आस-पास अन्य जगह पर होर्डिंग लगाए गए हैं जिससे बागबान और आढ़ती एवं बाहर से आए लदानी, खरीददार भी इन होर्डिंग के द्वारा कोविड-19 महामारी के बचाव संबंधी संदेश को पढ़ सके और उनकी सुरक्षा संभव हो सकें। संदीप नेगी ने कहा  कि सुरक्षा की दृष्टि व नियमों की अनुपालना के  संदर्भ में पराला मंडी में  सीसीटीवी कैमरे की संख्या भी बढ़ा दी जाएगी। इस अवसर पर उपमंडलाधिकारी ठियोग केके. शर्मा व अन्य अधिकारी  उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App