फूड लाइसेंस फर्जीबाडे़ में पूर्व अधिकारी से पूछताछ

By: Jul 18th, 2020 12:20 am

मंडी – हैल्थ सेफ्टी एंड रेगुलेशन विभाग के मंडी कार्यालय में लाइसेंस रिन्यू और जुर्माना राशि वसूलने के नाम पर हुए घपले के मामले में विजिलेंस मंडी की टीम ने शुक्रवार को विभाग के एक पूर्व अधिकारी से घंटों पूछताछ की। उसके विजिलेंस ने कई सवाल-जवाब किए। इस मामले में विजिलेंस मंडी की जांच अब तेज हो गई है। विजिलेंस के हाथ फर्जी रसीदें और अन्य सबूत तो लग ही चुके हैं, लेकिन अब विजिलेंस इस बात का पता लगा रही है कि व्यापारियों को कितना जुर्माना लगाया गया है और वेंडर के माध्यम से कितना कोषागार में जमा किया गया। अब तक जांच में सामने आया है कि विभागीय स्तर पर मिलीभगत के बाद ही इस कारनामे को अंजाम दिया गया है। हालांकि विभाग के पूर्व अधिकारी की सीधी संलिप्तता इस मामले में सामने नहीं आई है। इस मामले में अभी तो विजिलेंस ने कोई गिरफ्तारी नहीं की है, लेकिन अगले कुछ दिनों में गिरफ्तारी भी की जा सकती है। जांच में सामने आया है कि जुर्माना राशि की एवज में लाइसेंस धारकों को ट्रेजरी की फर्जी रसीदें दी गई। एडीशनल एसपी कुलभूषण वर्मा ने बताया कि पूर्व अधिकारी से पूछताछ की गई है। मामले में जांच जारी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App