पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग ने कोरोना के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए वाहनों पर फट्टियां लगाने की मुहिम की शुरू

By: Jul 6th, 2020 4:42 pm

चंडीगढ़- पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग ने कोविड-19 महामारी के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए वाहनों पर फट्टियां लगाने की मुहिम शुरू कर दी है।
शिक्षा विभाग के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि विभाग मिशन फतह के तहत ‘फट्टियां बनाकर बांटने का फैसला किया है ताकि लोग फट्टियां वाहनों पर लगा सकें, ये ‘फट्टियाँ’ मुफ्त बाँटी जा रही हैं। इस मुहिम की शुरुआत गुरदासपुर जिले से की गई है और कुछ दिनों में ही यह मुहिम समूचे राज्य में अमल में आ जायेगी। प्रवक्ता के अनुसार इससे पहले विभाग के अध्यापकों और अधिकारियों ने इस मुहिम की शुरूआत की जिसके तहत महामारी से बचने के लिए लोगों को सरकारी हिदायतों का पालन करने के लिए संकल्प दिलाया जा रहा है। अलग-अलग स्कूलों के अध्यापकों और छात्रों की ओर से पोस्टर और स्कैच बनाकर भी कोरोना की गंभीरता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इन पोस्टरों में कोरोना महामारी के विरुद्ध ‘मिशन फतह’ को पूरी तरह कामयाब बनाने के लिए बार-बार हाथ धोने, मास्क पहनने, सामाजिक दूरी बनाए रखने, निजी या सार्वजनिक साधनों के बरते जाने की हिदायतें जारी की गईं जिनके नियमों का पालन करने का प्रण लिया जा रहा है। सरकार की ओर से शुरू की गई कौवा ऐप डाउनलोड करने के लिए भी पोस्टरों के जरिये जागरूक किया जा रहा है ताकि कोरोना के साथ लड़ने का संदेश और विधियां प्रत्येक व्यक्ति बेहतर तरीके से पहुँचाया जा सके। ज्ञातव्य है कि इस समय कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है जिसके मद्देनज़र जागरूकता मुहिम और प्रत्येक नागरिक द्वारा सरकारी हिदायतों का पालन करना और भी जरूरी हो गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App