एनएच को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बेहतर बनाने के लिए आईआईटी से समझौता

By: Jul 13th, 2020 3:06 pm

नई दिल्ली- सरकार राष्ट्रीय राजमार्गो को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाने के लिए आईआईटी और एनआईटी तथा अन्य प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थानों के साथ समझौता कर बेहतर ढांचागत विकास के लिए देशी प्रतिभाओं का इस्तेमाल करेगी।एनएचएआई ने साेमवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि इस तरह के प्रयोग का मकसद देश के प्रमुख संस्थानों के छात्रों तथा अध्यापकों की प्रतिभा का इस्तेमाल देश की सडकों को विश्व स्तरीय बनाना है तथा देश की प्रतिभाओं के लिए वैश्विक अवसर उपलब्ध कराना है। देश के ढाचांगत विकास के काम में जुटे इस संगठन ने बताया कि इस तरह के समझौते से प्रतिभाओं का उपयोग सड़क निर्माण क्षेत्र के लिए बेहतर तरीके से हो सकेगा और स्थानीय समस्याओं का आसानी से समाधान होने के साथ ही देश की जनता को ट्रैफिक की समस्या से निजात मिलेगी और राष्ट्रीय राजमार्गों पर होने वाली दुर्घटनाओं को कम करने में मदद मिलेगी। एनएचएआई का कहना है कि इससे उसे राष्ट्रीय राजमार्गों पर पैदा होने वाली समस्याओं तथा भविष्य की दिक्कत को समझने में आसानी होगी और निर्माण कार्य के दौरान स्थानीय स्तर पर लोगों की समस्याओ का आसानी से समाधान किया जा सकेगा। उसका कहना है कि बड़े स्तर पर देश के इन प्रमुख संस्थानों ने उसकी इस पहल का स्वागत किया है और इन संगठनों ने इस सुझाव को सकारात्मक रूप से लिया है। संगठन का कहना है कि इस काम के लिए विभिन्न आईआईटी, एनआईटी तथा इंजीनियरिंग संस्थानों के साथ परस्पर सहमति का समझौता-एमओयू किया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App