रिजल्ट… चंबा के होनहारों ने चूमा आसमां

By: Jul 16th, 2020 12:20 am

छात्रों ने सीबीएसई के दसवीं के परीक्षा परिणाम में मनवाया प्रतिभा का लोहा, लगा बधाइयों का तांता

चंबा-डीएवी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल चंबा के सीबीएसआई बोर्ड संचालित दसवीं कक्षा में घोषित परीक्षा परिणाम छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। स्कूल के कुल 137 में तीस छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए परीक्षा में नब्बे फीसदी से अधिक अंक अर्जित किए हैं। सिद्धांत राय चौधरी ने 97.8 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल में पहला, जबकि नंदनी ने 97.2 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा और अमित कुमार बधेई ने 96.6 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया। इसके अलावा आदिता सूद ने 96.2 प्रतिशत अंक चौथा, भूमिका गुप्ता, तविशा ठाकुर व यश नंदनी ने 95.8 प्रतिशत अंक लेकर पांचवां स्थान, तुषार ठाकुर ने 95.6 प्रतिशत अंक लेकर छठा स्थान, ख्याति ग्रोवर 95.4 प्रतिशत अंक लेकर सातवां, मालविका, चिराग कलूचा व वानी चौणा ने 95.2 प्रतिशत अंक लेकर आठवां, अरिहन्त बलियन ने 94.8 प्रतिशत अंक लेकर नौवां व कृति गौर ने 94.6 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल में दसवां स्थान हासिल किया। प्रत्युष व अतुल चरक 94.4 प्रतिशत अंक लेकर ग्यारहवें, चिराग महाजन 94.2 प्रतिशत अंक लेकर बारहवें स्थान, साक्षी 94 प्रतिशत अंक लेकर तेरहवें, विभूति ने 93.8 प्रतिशत अंक लेकर चौदहवें, अखिल रत्न, दिव्यम शर्मा व पदम कीर्थाना 93.6 प्रतिशत अंक लेकर पंद्रहवें स्थान पाया है। दीक्षांत महाजन 93.2 प्रतिशत अंक लेकर सोलहवां, शौर्य धीमान ने 92.4 प्रतिशत अंक लेकर सताहरवां, भाविका ठाकुर ने 92.2 प्रतिशत अंक लेकर अठारहवां, सौरभ शेखरी ने 91.8 प्रतिशत अंक लेकर उन्नीसवां, खुशी ग्रोवर 91.6 प्रतिशत अंक लेकर बीसवां स्थान, तविशा मल्हौत्रा ने 91.4 प्रतिशत अंक लेकर इक्कीसवां, तनिष्क ने 91 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में बाइसवां स्थान हासिल किया। चित्राक्ष सूरी ने 90.6 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में तेइसवें स्थान पर रहे। स्कूल के टॉपर सिद्धांत राय चौधरी ने अंग्रेजी विषय में सौ में सौ अंक हासिल किए हैं। अमित कुमार बधेई, भूमिका गुप्ता व सिद्धार्थ शर्मा ने गणित विषय में सौ में सौ का स्कोर किया है। स्कूल के 37 बच्चों ने 80 से 89 प्रतिशत के बीच अंक प्राप्त किए। उधर, स्कूल के उपाध्यक्ष केके, प्रबंधक जीके भट्नागर व प्रधानाचार्य अशोक कुमार गुलेरिया ने मेधावी छात्रों की पीठ थपथपाते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। उन्होंने स्कूल स्टाफ  व बच्चों के अभिभावकों को भी उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए मुबारकबाद दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App