सैंज प्रोजेक्ट से 307 करोड़ कमाई

By: Jul 13th, 2020 12:10 am

तीन साल के कार्यकाल में हासिल की बड़ी उपलब्धि, संकटकाल में सरकार को संजीवनी

सैंज-भले ही ऊर्जा राज्य में हिमाचल के लिए पावर सेक्टर घाटे का सौदा साबित हो रहा है, लेकिन बावजूद  इसके सैंज  हाइडल प्रोजेक्ट में पावर बूम आया है। यह संभव हो पाया है हिमाचल प्रदेश पावर कारपोरेशन के प्रयासों से। सौ  मेगावाट के सैंज हाइड्रो प्रोजेक्ट ने तीन वर्ष के कार्यकाल में ही अपने नाम पर बेमिसाल उपलब्धि हासिल की है और 300 करोड़ के क्लब में शामिल हुआ है। इसी के मद्देनजर प्रदेश पावर निगम का यह प्रोजेक्ट हिमाचल की आर्थिकी को संजीवनी के रूप में काम करेगा। जहां तक सैंज हाइड्रो प्रोजेक्ट का ताल्लुक है, इसने जून, 2017 में बिजली उत्पादन करना आरंभ कर दिया, जबकि इससे 307 मिलियन यूनिट बिजली प्रतिवर्ष उत्पादित होगी और सरकार को सालाना 154 करोड़ का राजस्व प्राप्त होगा। जबकि इस प्रोजेक्ट ने 307 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। हिमाचल पावन निगम द्वारा बनाए गए इस हाइड्रो प्रोजेक्ट के राजस्व से ऊर्जा सेक्टर राज्य की आमदनी में भारी इजाफा होने का अनुमान है। प्रदेश पावर निगम के मुख्यालय शिमला से मिली जानकारी के मुताबिक सैंज प्रोजेक्ट की बिजली ने 307 करोड़ रुपए की कमाई का आंकड़ा पार कर दिया है और प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बाकायदा निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई दी है। कर्ज के बोझ तले दबे राज्य की आर्थिकी को किसी संजीवनी की तलाश है, ऐसे में 100 मेगावाट का सैंज हाइड्रो प्रोजेक्ट पन विद्युत राज्य की आर्थिकी का प्रमुख प्रोजेक्ट माना जा रहा है। सैंज हाइड्रो प्रोजेक्ट के उपमहाप्रबंधक विद्युत रोहित शारदा ने बताया कि हर मौसम में सैंज हाइड्रो प्रोजेक्ट के  कैचमेंट एरिया में बारिश से नदी में पानी की आवक बढ़ने से टरबाइन ने भी लगातार रफ्तार पकड़े रखी और नदी की लहरें भी हर वर्ष अनुकूल रही, जिसके चलते हर वर्ष निगम ने अपना लक्ष्य पूरा किया। उपमहाप्रबंधक  ने बताया कि सैंज जल विद्युत परियोजना ने अभी तक 307 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा कमाया है, जबकि 1039 मिलियन यूनिट बिजली पैदा की जा चुकी है। सैंज हाइड्रो प्रोजेक्ट के प्रशासनिक अधिकारी अनूप गौतम की मानें तो  हाइड्रो प्रोजेक्ट  के  प्रबंधन वर्ग में खुशी का माहौल है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App