सरकारी योजनाओं का करें प्रचार-प्रसार 

By: Jul 3rd, 2020 12:20 am

उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश

बिलासपुर – उपायुक्त एवं माननीय समिति अध्यक्ष जिला सतर्कता एवं प्रबोधन राजेश्वर गोयल की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति, जनजाति अधिनियम 1989 राष्ट्रीय न्यास अधिनियम 1999 तथा दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 की त्रैमासिक समीक्षा बैठकों का आयोजन किया गया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करें ताकि अधिक से अधिक पात्र व्यक्ति योजनाओं का लाभ उठाकर लाभान्वित हो सके। बैठक में सरकारी व गैर सरकारी सदस्यों ने भाग लिया। माननीय समिति द्वारा अनुसूचित जाति, जनजाति अधिनियम 1989 के अंतर्गत न्यायालय में विचाराधीन कुल 21 मामलों की समीक्षा की गई। समिति द्वारा निर्णय लिया गया कि जो मामले दोष चिन्हित हो चुके हैं, उन मामलों में पीडि़त व्यक्तियों को नियमानुसार शेष देय राशि भुगतान करने बारे भी अनुमोदन किया गया। इसके अतिरिक्त यह भी अवगत करवाया गया कि राष्ट्रीय न्यास अधिनियम के अंतर्गत इस जिला द्वारा 81 दिव्यांगजनों को लीगल गार्डियनशिप प्रदान की जा चुकी है तथा एक मामले में कुलदीप सिंह को कानूनी संरक्षक नियुक्त करने के लिए समिति के समक्ष रखा गया। जिसका समिति द्वारा अनुमोदन किया गया। जिला कल्याण अधिकारी डा. संजीव कुमार ने बताया कि दिव्यांगजनों को दिव्यांग पहचान पत्र यूडीआईडी की सुविधा प्रदान की जा रही है तथा 5975 दिव्यांगजनों को परिवहन की सुविधा प्रदान करने हेतु दिव्यांग पहचान पत्र जारी किए जा चुके हैं। जिसके तहत 1573 दिव्यांगजनों का दिव्यांग पहचान पत्र यूनिवर्सल डिसएबिलटी आईडी में पंजीकरण कर 1179 को डिजिटल यूडीआईडी कार्ड जारी किए जा चुके हैं। जिला में 3710 दिव्यांगजनों को अंपग राहत भत्ता पेंशन प्रदान की जा रही है। जिसमें सरकार द्वारा 40 प्रतिशत से 69 प्रतिशत तक दिव्यांगों को पहली अप्रैल 2020 से 850 रुपए से बढ़ाकर 1000 रुपए प्रति माह तथा 70 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले को 1500 रुपए प्रति माह अपंग राहत भत्ता पेंशन दी जा रही है। उन्होंने बताया कि कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों के उत्थान हेतु दिव्यांगता छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत जिला में 157 छात्रों को लाभान्वित किया गया। जबकि दिव्यांग विवाह अनुदान के अंतर्गत 16 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App