पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली बोले-मैं अभी जवान हूं, आईसीसी चेयरमैन बनने की जल्दी नहीं

By: Jul 12th, 2020 12:53 pm

शशांक मनोहर के इस्तीफे के बाद टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ICC चेयरमैन पद के लिए मजबूत दावेदारों में शामिल हैं, लेकिन गांगुली का कहना है कि उन्हें आईसीसी चेयरमैन बनने की कोई जल्दी नहीं है. सौरव गांगुली ने कहा कि ICC के अध्यक्ष के रूप में उनका भविष्य पूरी तरह से BCCI के निर्णय पर निर्भर करता है. सौरव गांगुली ने इंडिया टुडे के ‘ई-इंस्पिरेशन’ के एपिसोड में कहा, ‘मुझे नहीं पता कि यह सही है या नहीं कि मुझे इस हालात में बीसीसीआई को बीच में ही छोड़ने की इजाजत होगी. मैं किसी जल्दी में नहीं हूं. मैं अभी युवा हूं और आप इस जॉब को हमेशा नहीं करते रह सकते हैं. ये मानद नौकरियां हैं जो आप अपने जीवनकाल में एक बार करते हैं.’ सौरव गांगुली ने कहा, ‘जब खेल की बात आती है, तो मैं इसे दूसरों की तुलना में थोड़ा अधिक जानूंगा, क्योंकि मैंने अपना जीवन खेल में बिताया है. हम आईसीसी या एसीसी में जाते हैं. आप अपने बोर्ड का प्रतिनिधित्व करते हैं. इसलिए फैसला सभी को करना होगा.’बता दें कि सौरव गांगुली को अक्टूबर 2019 में 9 महीने के लिए BCCI का अध्यक्ष बनाया गया था, इसके मुताबिक 31 जुलाई को गांगुली का कार्यकाल खत्म हो रहा है. इसके बाद वह बीसीसीआई के संविधान के मुताबिक ‘कूलिंग ऑफ पीरियड’ पर चले जाएंगे.


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App