सवा लाख को घर द्वार पहुंचाई पेंशन

By: Jul 14th, 2020 12:20 am

बैठक में डाकघर अधीक्षक ने सांसद रामस्वरूप ने दी जानकारी

मंडी-सांसद रामस्वरूप शर्मा ने सोमवार को डाकघर मंडी मंडल के अधिकारियों की बैठक ली और कोरोना महामारी के बीच डाक विभाग द्वारा किए गए कार्यो को लेकर चर्चा की। कोरोना महामारी के कारण लगाए गए लॉकडाउन के चलते मंडी मंडल द्वारा जनता को दी गई सेवाओं के बारे में डाकघर अधीक्षक आरके चौधरी ने विस्तृत जानकारी सांसद राम स्वरूप शर्मा को दी। उन्होंने बताया कि इस लॉकडाउन के चलते डाक विभाग के कर्मचारियों द्वारा दवाइयां, पंजीकृत पत्र, स्पीड पोस्ट इत्यादि का वितरण घर घर पर किया गया। डाक विभाग द्वारा इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए सभी डाक कर्मचारियों को शाखा डाकघर स्तर तक मास्क, सेनेटाइजर और ग्लब्ज उपलब्ध करवाए गए। मंडी डाक मंडल ने इस लॉकडाउन की अवधि में इंडिया पोस्ट पेमेंटस बैंक के 2549 और लघु बचत योजनाओं के 34,377 नए खाते खोले गए। इस दौरान 1,15,866 सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारकों को 39,82,02,814 रुपए पेंशन घर द्वार आबंटित की गई। इसके अलावा एईपीएस के अंतर्गत 19,643 बैंक धारकों को 7,86,66,622 रुपए आज दिन तक घर द्वार आबंटित किए गए। इसके साथ डाक विभाग द्वारा अपने विभागीय एप पोस्ट इन्फो में ऑनलाइन सर्विस रिक्वेस्ट सेवा शुरू की गई है, जिससे भी जनता को भारतीय डाक की सेवाएं घर द्वार उपलब्ध करवाई जा रही है। सांसद रामस्वरूप शर्मा ने डाक विभाग द्वारा इन विपरित परिस्थितियों में जनता को दी जा रही सेवाओं की प्रशंसा की और इस सराहनीय कार्य के लिए मंडी डाक मंडल का आभार व्यक्त किया।  इसके अलावा सांसद ने भविष्य में कोविड-19 के बचाव के नियमों जैसे कि दो गज की दूरी, मास्क सेनिटाइजर और ग्लवज के उपयोग और अन्य सावधानियों को बरतते हुए कार्य करने की हिदायत दी।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App