सेंसेक्स 400 अंक से अधिक चढ़ा, निफ्टी 10,700 अंक के पार

By: Jul 15th, 2020 10:51 am

वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख और रिलायंस, इन्फोसिस तथा टीसीएस जैसे सूचकांक में अधिक वजन रखने वाले शेयरों में लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बुधवार को कारोबार की शुरुआत में 400 अंक से अधिक चढ़ गया। बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक कारोबार के शुरुआती दौर में 423.11 अंक यानी 1.17 प्रतिशत बढ़कर 36,456.17 अंक पर पहुंच गया। इससे पहले यह 36,465.34 अंक की ऊंचाई को छू गया था। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 120.15 अंक यानी 1.13 प्रतिशत बढ़कर 10,727.50 अंक पर पहुंच गया। सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी इन्फोसिस का शेयर मूल्य इसके तिमाही परिणाम आने से पहले तीन प्रतिशत के करीब बढ़ गया।

इसके साथ ही एक्सिस बैंक, टेक महिन्द्रा, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, एचसीएल टेक और इंडसइंड बैंक में बढ़त रही। वहीं भारती एयरटेल, आईटीसी और कोटक बैंक के शेयरों में गिरावट का रुख रहा। कल के कारोबार में बीएसई का संवेदी सूचकांक 660.63 अंक यानी 1.80 प्रतिशत गिरकर 36,033.06 अंक पर बंद हुआ था जबकि एनएसई का निफ्टी 195.35 अंक यानी 1.81 प्रतिशत घटकर 10,607.35 अंक पर बंद हुआ। शेयर बाजारों द्वारा उपलब्ध कराये गये अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने पूंजी बाजार में 1,565.62 करोड़ रुपये की शुद्ध बिकवाली की। शेयर कारोबारियों के मुताबिक घरेलू शेयर बाजारों ने अमेरिकी बाजारों का अनुसरण किया जहां कोविड- 19 का टीका तैयार होने को लेकर उम्मीद बढ़ी थी। टोक्यो और सोल के बाजारों में कारोबार की शुरुआत लाभ के साथ हुई, वहीं शंघाई और हांग कांग के बाजारों में गिरावट रही। वॉल स्ट्रीट में कल कारोबार की समाप्ति सकारात्मक रही।

अमेरिका के शोधकर्ताओं ने कहा है कि देश में जिस पहले टीके का परीक्षण किया गया है उससे लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ी है। ठीक उसी तरह जैसा कि वैज्ञानिकों को उम्मीद थी। दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 1.32 करोड़ के पार निकल गई है। वहीं भारत में यह संख्या 9.36 लाख तक पहुंच गई है। इस बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट कच्चे तेल का वायदा भाव 0.44 प्रतिशत बढ़कर 43.09 डालर प्रति बैरल हो गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App