शिक्षकों ने घर बैठे करवाई ट्रांसफर, कोरोना संकटकाल के दौरान बदली में व्यस्त रहे दो हजार टीचर, रिपोर्ट में खुलासा

By: Jul 4th, 2020 12:06 am

कोरोना संकटकाल के दौरान बदली में व्यस्त रहे दो हजार टीचर, तीन महीने की रिपोर्ट में खुलासा

शिमला  – एक तरफ कोविड-19 संकटकाल में सरकारी स्कूलों के छात्रों की पढ़ाई बाधित हो रही थी। दूसरी ओर इन स्कूलों के शिक्षकों ने कोविड की वजह से मिली छुट्टियों में अपनी ट्रांसफर में पूरी मेहनत लगा दी। जी हां चौंकाने वाली जानकारी शिक्षा विभाग के सूत्रों से मिली है कि अप्रैल से जून तक 2000 से ज्यादा शिक्षकों ने अपनी ट्रांसफर करवाई, जिसमें से करीब 1300 से ज्यादा पीजीटी शिक्षक हैं। वहीं 623 शिक्षक प्रारंभिक शिक्षा विभाग से हैं। जानकारी के अनुसार 366 जेबीटी, सी एंड वी 107, टीजीटी की 144 और कम्प्यूटर के छह शिक्षकों ने अपनी ट्रांसफर करवाई है। हैरानी इस बात की है कि जिस समय देश भर में कोविड की स्थिति से निपटने के लिए हर विभाग के कर्मचारी अपने स्तर पर सहयोग कर रहे थे, तो वहीं दूसरी ओर शिक्षक अपनी ट्रांसफर करवाने में व्यस्त थे। बताया जा रहा है कि शिक्षकों के दो हजार के आंकड़ों में जो ट्रांसफर हुई है, वह रूटीन या तय मापदंडों के साथ नहीं हुई है। दरअसल 90 प्रतिशत ऐसे शिक्षक हैं, जिन्होंने  लॉकडाउन के इस पीरियड टाइम में केवल आपसी सहमति से एक-दूसरे के स्कूल में ट्रांसफर करवाई है। बता दें कि जो शिक्षक ट्रांसफर नहीं करवा पा रहे थे, इसमें उन्होंने बड़े नेताओं से भी अपरोच लगाई है। शिक्षा विभाग के बड़े अधिकारियों के पास इन दिनों भी ट्रांसफर करवाने को लेकर कई राजनीतिक नेता दफ्तर में घंटों-घंटों बैठ रहे हैं। जानकारी तो यह भी मिल रही है कि अभी भी रोजाना शिक्षा विभाग में लगभग 700 से करीब नोट ट्रांसफर व अरजेस्टमेंट को लेकर आ रहे हैं। शिक्षा विभाग में इतने ट्रांसफर होना कहीं न कहीं कई सवाल उठाता है। हैरत इस बात की होती है कि लॉकडाउन के बीच शिक्षकों को ट्रांसफर करवाने की जरूरत क्या पड़ी। बता दें कि 90 प्रतिशत शिक्षक आपस में एक स्कूल से दूसरे स्कूल में ट्रांसफर करवा रहे हैं। इससे शिक्षा विभाग की चिंता भी बढ़ गई है। कारण यह कि शिक्षक बड़े अफसर व नेता की अपरोच लेकर विभाग में आ रहे हैं।

पढ़ाई छोड़ तबादला करवाने में मस्त

प्रदेश में जब स्कूल बंद थे और शिक्षक घर में थे, तो ऐसे में छात्रों की पढ़ाई छोड़ शिक्षक क्यों अपनी ट्रांसफर करवाने में व्यस्त थे। शिक्षा विभाग में हो रही इस ट्रांसफर से अब शिक्षा विभाग के अधिकारी भी बेबस हो गए हैं। अब शिक्षा विभाग को भी इंतजार है कि कब ट्रांसफर पॉलिसी शिक्षकों के लिए आएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App