श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा बोले, बैन से बचने के लिए ड्रेसिंग रूम में आए थे गांगुली

By: Jul 13th, 2020 1:54 pm

मुंबई – श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा ने 2002 चैम्पियंस ट्रॉफी का एक किस्सा याद किया है। संगकारा ने बताया कि तब भारतीय टीम के तत्त्कालीन कप्तान सौरभ गांगुली उनके ड्रेसिंग रूम में आए थे। उस साल चैंपियंस ट्रॉफी के दो फाइनल मैच बारिश के कारण धुल गए थे और भारत-श्रीलंका को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया गया था। संगकारा ने बताया कि मुझे एक वनडे मैच का किस्सा याद है, जहां उनका रसेल आर्नल्ड से विवाद हो गया था। मुझे लगता है कि दादा को अंतिम चेतावनी दी गई थी और अंपायर ने उनकी शिकायत की थी। उन्होंने कहा कि दादा हमारे ड्रेसिंग रूम में आए और हमसे बात की और कहा कि अगर यह चलता रहा तो वह प्रतिबंधित हो जाएंगे। हमने कहा था कि चिंता न करिए हम इसे बड़ा मुद्दा नहीं बनाएंगे और उन्हें कुछ नहीं होगा। आर्नल्ड इस मैच में लगातार पिच के बीचोंबीच दौड़ रहे थे और गांगुली बार-बार उन्हें याद दिला रहे थे कि वह ऐसा न करें। इसमें अंपायर को दखल देना पड़ा था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App