सिंचाई योजनाएं मिलें, तो खेतीबाड़ी में चार चांद लगा देंगे करसोग के किसान, हर तरफ होगी हरियाली

By: Jul 6th, 2020 2:22 pm

करसोग के गांव भडारनू में किसान सिंचाई के लिए पानी न मिलने से परेशान हैं। उन्होंने कहा है कि उनके पास सोना उगलने वाली सैकड़ों बीघा भूमि तो उपलब्ध है, परंतु पानी समय पर नहीं मिलने के कारण फसलों को नुकसान होता है। साथ ही उत्पादन में गिरावट रहती है। यदि सरकार यहां सिंचाई योजनाएं प्रदान करती है, तो निश्चित तौर पर चारों तरफ फसलें लहराएंगी। किसानों का कहना है कि अधिकांश खेत बिना पानी के सूखे रहते हैं और इंद्र देवता के रहमों करम पर फसलों का उत्पादन होता है। उधर, पंचायत प्रधान भडारनू प्रोमिला ने कहा कि सुविधाजनक सिंचाई योजना क्षेत्र के किसानों को मिलती है, तो निश्चित तौर पर पूरा साल नकदी फसलें सब्जियां आदि का उत्पादन हो सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App