स्वरोजगार के लिए 1605 को ऋण, स्वावलंबन योजना में दिया लाभ, स्टार्टअप के लिए आगे आए 90 युवा

By: Jul 16th, 2020 12:06 am

शिमला – हिमाचल प्रदेश में युवाओं को स्वरोजगार के साथ जोडऩे के लिए दो योजनाएं प्रदेश सरकार ने चलाई हैं। इसमेंं एक स्वावलंबन योजना तथा दूसरी स्टार्ट अप योजना है। इसमें बड़ी संख्या में युवा आगे आ रहे हैं, जिनको लाभ मिला है। बताया जाता है कि गुरुवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सीधे इन लाभाथियों से बात करेंगे और जानेंगे कि सरकारी योजना का लाभ उनको किस तरह से मिला। सरकार ने बजट में इन योजनाओं को लेकर घोषणा की थी और इसके बाद उद्योग पालिसी में भी कई तरह के प्रावधान किए गए। यहां पर सस्ती दरों पर युवाओं को अपना स्वरोजगार के लिए ऋण मिले, इसका इंतजाम भी बैंकों के माध्यम से करवाया गया है, जिसमें सरकार सबसिडी भी देती है वहीं ब्याज पर भी कुछ हिस्सा अदा करती है। स्वावलंबन योजना में हिमाचल में 1605 लोगों को लाभ मिला है। इसमें पांच हजार से ज्यादा के आवेदन उद्योग विभाग को मिले थे, जिसमें से 1605 को स्वीकृति मिली है। इसमें सरकार 60 लाख रुपए तक का ऋण बैंकों के माध्यम से दिलाती है। इसमें 40 लाख रुपए अधिकतम बिल्डिंग, प्लांट एंड मशीनरी के लिए होता है, जबकि शेष राशि अन्य खर्चों के लिए मिलती है। इन लाभार्थियों से मुख्यमंत्री बात करेंगे, जिसकी तैयारी उद्योग विभाग ने कर ली है। स्टार्टअप योजना के तहत 90 लोगों ने अपना स्वरोजगार शुरू करने के लिए मदद मांगी है। इसमें 29 ने तो जमीन पर अपना काम भी शुरू कर दिया है। हंसराज शर्मा, निदेशक, उद्योग ने बताया कि युवाओं में सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए बड़ा रूझान है। युवाओं को आसानी से ऋण मिले, इसे सुनिश्चित बनाया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App