टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर टेंशन में आस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज माइकल हसी, बोले, इससे टीमों को दिक्कत होगी

By: Jul 4th, 2020 12:06 am

नई दिल्ली – आस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज माइकल हसी आस्ट्रेलिया के अक्तूबर-नवंबर में टी-20 विश्व कप की मेजबानी की संभावना को लेकर चिंतित हैं। उनका कहना है कि कोविड-19 महामारी के बीच 16 टीमों का टूर्नामेंट लॉजिस्टिक के हिसाब से दुस्वप्न साबित हो सकता है। क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) पहले ही कह चुका है कि मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए टी-20 विश्व कप कप आयोजन समय पर करना थोड़ा अव्यवहारिक है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को इस पर अभी फैसला करना है। हसी को भी इस साल टूर्नामेंट के आयोजन की संभावना नहीं दिखती। हसी ने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो मैं टी-20 विश्व कप के बारे में थोड़ा डरा हुआ हूं और इसके पीछे कारण है कि मुझे लगता है कि एक टीम को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए लाना ठीक है और उन्हें पृथकवास में रखना, सुरक्षित रखकर सीरीज की अच्छी तैयारी कराना ठीक है। उन्होंने कहा कि लेकिन कई टीमों को लाना और उन्हें पृथकवास में रखकर तैयारी कराना और फिर देश में विभिन्न स्थलों तक ले जाना, मुझे लगता है कि यह सब लॉजिस्टिक के लिहाज से दुस्वप्न ही होगा। हम जो सुन रहे हैं, उससे शायद टी-20 विश्व कप को 2021 या फिर 2022 तक के लिए स्थगित किया जाना चाहिए। भारत को टी-20 विश्व कप के बाद आस्ट्रेलिया का दौरा करना है और हसी के अनुसार इसके योजना के अनुसार होने की संभावना है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App