डीसी आफिस में एंट्री से पहले ऑटोमैटिक थर्मल स्क्रीनिंग

By: Aug 26th, 2020 12:02 am

आईआईटी की टीम ने ईजाद की इन्फ्रारेड सेंसर आधारित स्वचालित तापमान निगरानी प्रणाली, उपायुक्त ने किया शुभारंभ

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-मंडी-मंडी जिला प्रशासन कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए लगातार प्रयासरत है। इसके लिए विज्ञान एवं आधुनिक तकनीक का भी भरपूर उपयोग किया जा रहा है। प्रशासन ने कोविड-19 के लक्षणों को प्रभावी ढंग से स्कैन करने के लिए आईआईटी मंडी द्वारा निर्मित ऑटोमैटिक थर्मल स्क्रीनिंग सिस्टम को उपायुक्त कार्यालय परिसर में स्थापित किया है। उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने  इन्फ्रारेड सेंसर आधारित इस स्वचालित तापमान निगरानी प्रणाली का शुभारंभ किया। इस मौके पर यह प्रणाली विकसित करने वाले आईआईटी मंडी के प्रोफेसर व उनकी टीम भी उपस्थित रही। स्वचालित तरीके से लोगों के शारीरिक तापमान की जांच के लिए ईजाद किए गए इस उपकरण को उपायुक्त कार्यालय में प्रवेश गेट पर लगाया गया है। इससे कार्यालय में आने वाले

लोगों का संपर्क रहित प्रवेश सुनिश्चित होगा। उपायुक्त ने इस प्रणाली को विकसित करने के लिए आईआईटी मंडी के एसोसिएट प्रोफेसर डा. वरुण दत्त और डा. केवी उदय और उनकी पूरी टीम के प्रयासों की सरहाना की। उन्होंने कहा कि इस उपकरण को पायलट आधार पर उपायुक्त कार्यालय परिसर में लगाया गया है, ताकि यह जाना जा सके कि यह उपकरण कितने प्रभावी तरीके से काम कर रहा है। यह उपयोग

करने में बेहद आसान और किफायती है और इसके सफल प्रयोग पर इसे अन्य महत्त्वपूर्ण जगहों में प्रवेशद्वारों पर लगाया जाएगा, जहां लोगों की आमद अधिक रहती है, ताकि लोगों के शरीरिक तापमान की जांच बिना संपर्क में आए की जा सके। इससे संक्रमण के प्रसार का खतरा कम होगा।

इन्होंने तैयार किया डिवाइस

काबिलेगौर है कि आईआईटी मंडी के एसोसिएट प्रोफेसर डा. वरुण दत्त और डा. केवी उदय के मार्गदर्शन में आईआईटी मंडी के विद्यार्थी प्रवीण कुमार, तुषार सैणी, प्रियंका, अंकुश पठानिया और शशांक भार्गव ने इस डिवाइस को विकसित किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App