अवैध खनन पर पांच वाहनों के चालान

By: Aug 18th, 2020 12:19 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो। चंबा-शहर के इर्द- गिर्द नदी- नालों से अवैध तरीके से रेत निकालकर चांदी कूट रहे खनन माफिया पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। सोमवार सवेरे भी सदर पुलिस थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सकीनी कपूर की अगवाई में टीम ने विभिन्न जगह नाकाबंदी के दौरान अवैध तरीके से रेत ले जाते पांच वाहनों को पकड़ा। पुलिस टीम ने नियमानुसार कानूनी कार्रवाई करते हुए वाहनों के चालान काटकर मौके पर साढे़ बाइस हजार रुपए जुर्माना वसूला। पुलिस की सक्त्रियता से अवैध खनन के जरिए चांदी कूट रहे खनन माफिया में हड़कंप मच गया है। बतातें चलें कि तीन-चार दिन पहले पुलिस ने कोटी में भी दबिश देकर अवैध खनन में जुटे तीन ट्रैक्टरों को पकड़ा था।

सदर पुलिस थाना को पिछले काफी दिनों से शिकायतें मिल रही है कि शहर के आस-पास नदी नालों में अवैध तरीके से रेत व बजरी निकाली जा रही है। इससे जहां अवैध खनन माफिया पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है वहीं सरकार को राजस्व का भी चूना लग रहा है। इन शिकायतों के आधार पर सोमवार अल सवेरे सदर पुलिस थाना की टीम ने अवैध खनन माफिया के खिलाफ  इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। उधर, सदर पुलिस थाना प्रभारी सकीनी कपूर ने बताया कि सोमवार सवेरे अवैध तरीके से रेत ले जाते पांच वाहनों को पकड़ गया है। उन्होंने बताया कि वाहन चालकों के चालान काटने के साथ मौके पर साढे बाइस हजार रुपए जुर्माना भी हासिल किया गया है। उन्होंने बताया कि अवैध खनन माफिया की धरपकड़ के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App