ऊना के छह वार्ड कोरोना हॉट स्पॉट से बाहर

By: Aug 11th, 2020 12:19 am

डीसी संदीप कुमार ने जारी किए आदेश, एक्टिव केस फाइंडिंग प्रक्रिया रहेगी जारी

ऊना-ग्राम पंचायत भद्रकाली के वार्ड नंबर नौ, बढेड़ा के वार्ड नंबर दो, ग्राम पंचायत बनगढ के वार्ड नंबर पांच, नंगल जरियालां के वार्ड नंबर नौ, अजोली के वार्ड नंबर छह और डंगोह खास के वार्ड नंबर नौ में बनाए गए कंटेनमेंट जोन को जिला ऊना की हॉट स्पॉट क्षेत्रों की सूची से बाहर करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। उपायुक्त, ऊना संदीप कुमार ने बताया कि कोरोना संक्त्रमण का पॉजिटिव मामला आने पर भद्रकाली के वार्ड नंबर नौ में दौलतपुर-भद्रकाली-मुबारिकपुर सडक की उत्तरी दिशा में अरविंद के घर से शेर सिंह के घर तक, बढेड़ा के वार्ड नंबर दो में अध्याल मोहल्ला, बनगढ़ के वार्ड नंबर पांच में बिहारी लाल सुपुत्र गगन राम के घर से शकुंतला देवी पत्नी सुखदेव सिंह के घर तक, नंगल जरियाला के वार्ड नंबर नौ में भूमि चंद के घर से वाइन शॉप तक, अजोली के वार्ड नंबर छह में राज कुमार पुत्र बरखा गिरि के घर से सकिंदर पुत्र शिव नंदन के घर तक और डंगोह खास के वार्ड नंबर नौ में दौलतपुर-पिरथीपुर सड़क और स्थानीय रास्ता राणेयां दा गोहर पर राकेश कुमार के घर से रविंद्र किराना स्टोर तक के क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया था।

तदोपरांत संक्रमित के संपर्क में आए सभी व्यक्तियों के टेस्ट व निगरानी की गई और कोई भी नया मामला न आने के बाद अब इन क्षेत्रों को हॉट स्पॉट क्षेत्रों की सूची से बाहर करने का निर्णय लिया गया है। डीसी ने बताया कि अब यहां भी 11 अगस्त से कर्फ्यू में ढील दी जाएगी साथ ही एक्टिव केस फाइडिंग की प्रक्रिया 28 दिनों की अवधि पूर्ण होने तक जारी रहेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App