नहीं लग पाया लापता बुजुर्ग का कोई सुराग

By: Aug 13th, 2020 12:01 am

निजी संवाददाता-नौहराधार-नौहराधार तहसील के अंतर्गत आने वाले देवना के एक बुजुर्ग व्यक्ति सुखदास का 72 घंटे बाद भी कोई पता नहीं लग पाया है। बुधवार सुबह चूड़धार के जंगल में एएसआई चेतन चौहान समेत पुलिस के दो जवान व गांव के लगभग दो दर्जन से अधिक ग्रामीण ढूंढने निकले हैं। बताया जा रहा है कि सोमवार को उक्त बुजुर्ग को चूड़धार के जंगल की ओर जाते देखा गया है जिसको लेकर पुलिस व स्थानीय लोग जंगल में ढूंढने निकले हैं। लोग उक्त व्यक्ति को ढूंढने में जंगल का चप्पा-चप्पा छान मार रहे हैं, मगर बुधवार शाम खबर लिखे जाने तक यह लापता व्यक्ति नहीं मिल पाया है। उपर जंगल में काफी धुंध छाई हुई है जिससे ढूंढने में काफी दिक्कतें पेश आ रही हैं। बताते चलें कि यदि वास्तव में बुजुर्ग व्यक्ति चूड़धार की घाटी की ओर गए होंगे तो निःसंदेह ढूंढना मुश्किल हो जाएगा, क्योंकि यह जंगल काफी घना है उपर से मौसम भी काफी खराब है। चूड़धार के इस घने जंगल में रास्ता भटकने से कई श्रद्धालु लापता हो चुके हैं।

यहां तक कि श्रुति कांड कोई नहीं भुला होगा जिसके कंकाल लगभग एक वर्ष बाद जंगल में भेड़पालकों को मिले थे। दो मध्य प्रदेश के लोग भी इसी जंगल में रास्ता भटक गए थे जिन्हें हेलिकाप्टर द्वारा रेस्क्यू किया गया था। इसी तरह दो वर्ष पूर्व चौरास निवासी रूप सिंह भी इसी जंगल में लापता हुए थे जिनका आज तक कोई पता नहीं लग पाया। गौरतलब है कि रविवार सुबह से सुखदास अपने घर से किसी जरूरी काम बताकर घर से निकले थे, मगर जब शाम तक वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने ग्रामीणों की सहायता से ढूंढना शुरू किया। साथ में पुलिस में रिपोर्ट भी दर्ज की। अब बुधवार को लापता व्यक्ति को चार दिन का समय हो चुका है, मगर अभी तक व्यक्ति का कोई पता नहीं चल पाया। उनके लापता होने से परिजन काफी चिंतित हो चुके हैं। परिवार के सभी सदस्य उनके वापसी का इंतजार लगाए बैठे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App