पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती बोलीं, राम मंदिर शिलान्यास समारोह के मंच पर नहीं जाऊंगी

By: Aug 3rd, 2020 7:27 pm

सीहोर – भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री उमा भारती ने आज कहा कि अयोध्या के राम मंदिर शिलान्यास समारोह में 5 जुलाई को वे भी रहेंगी, पर जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिलान्यास करेंगे, तब मंच पर ना रह कर वह सरजू के तट पर आरती करेंगी। सुश्री भारती यहां सावन के आखिरी सोमवार को प्राचीन गणेश मंदिर में पहुंची, जहां उन्होंने विधि विधान से पूजा अर्चना की। इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा कि वह पीएमओ और न्यास के सदस्यों को सूचना दे दी है।

उन्होंने कहा कि वह आयोध्या में परसो उपस्थित रहेंगी, लेकिन शिलान्यास वाली जगह से जब तक प्रधानमंत्री वहां रहेंगे दूर रहेंगी। उन्होंने कहा कि जब श्री मोदी आयोजन स्थल से चले जाएंगे, तब रामलला के दर्शन करने जाएंगी। क्योंकि वह यात्रा करती हुई आ रही हैं, वहां बहुत तेजी से कोरोना फैल रहा है, इस कारण में किसी को छूती हुई पहुंचूगी। इसलिए वे सरयू किनारे आरती करती रहेंगी, जब प्रधानमंत्री शिलान्यास कार्यक्रम संपन्न करके चले जाएंगे तब वह वहां जाएंगी और रामलला के दर्शन करेंगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App