मंडयारपुर में सात करोड़ से बनेगा पुल

By: Aug 3rd, 2020 12:01 am

बीबीएन-नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के तहत ग्राम पंचायत किरपालपुर के गांव डाडी भोला में नालागढ़ के पूर्व विधायक केएल ठाकुर ने ग्रामीणों को जानकारी देते हुए बताया कि लगभग सात करोड़ रुपए की लागत से नाहर सिंह मंडयारपुर  पुल का निर्माण  किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस पुल के लिए राशि मंजूर हो गई है और जल्द ही इस पुल का निर्माण किया जाएगा। पूर्व विधायक केएल ने इस दौरान पीर स्थान मंदिर से लेकर मैसी प्लासी तक पक्की सड़क के कार्य  का पूजा-अर्चना कर शुभारंभ किया। केएल ठाकुर ने ग्रामीणों की मांग के अनुसार बिजली की कम वोल्टेज को देखते हुए यहां पर एक नए ट्रांसफार्मर को लगाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि पंचायत क्षेत्र की बची हुई गलियों को भी जल्द ही पका कर दिया जाएगा। बता दें कि पूर्व विधायक स्वण् हरिनारायण सैणी की याद में सैणी परिवार द्वारा सरसा नदी पर मंडयारपुर में निजी खर्च से झूला पुल का निर्माण किया गया था, जो गत वर्ष भारी बरसात में नदी के उफान की भेंट चढ़ गया था। अब यहां पक्का पुल   निर्मित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश के  मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर  के आशीर्वाद से हल्के का चहुमुखी विकास हो रहा है । इस मौके पर पंचायत के प्रधान गुरप्रताप सिंह, बीडीसी मदन चौधरी, उपप्रधान कमल धीमान, पमी डाड़ी, जोगिंद्र सिंह, प्रेम चौधरी, अजैव सिंह, बग्गा चौधरी, अनुपम खजुरिया, राजेंद्र शर्मा, केशव धीमान, विंद्र चौधरी तथा अन्य  नागरिक उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App