राम मंदिर को लेकर दी बधाई

By: Aug 6th, 2020 12:10 am

नाहन-भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या में करीब 500 वर्ष के लंबे इंतजार के बाद बुधवार को जैसे ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूमि पूजन में हिस्सा लिया तो पूरा देश उत्साहमय हो गया। इसी कड़ी में जिला सिरमौर में भी हर वर्ग समुदाय व जाति के लोगों में जबरदस्त उत्साह नजर आया। राम जन्मभूमि अयोध्या में भगवान राम के मंदिर के भूमि पूजन के कार्यक्रम को लेकर सिरमौर जिला के मुख्यालय नाहन में जहां विभिन्न स्थानों पर विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं व हिंदूवादी संगठनों ने कार्यक्रम आयोजित कर देशवासियों के साथ-साथ प्रदेश व सिरमौर जिला के लोगों को बधाई दी। वहीं लोगों के बीच नाहन, पांवटा साहिब, सराहां, राजगढ़, सतौन, शिलाई, कालाअंब आदि विभिन्न स्थानों पर मिठाइयां, जूस व आयुष काढ़ा वितरित किया गया। नाहन में हिंदू जागरण मंच सिरमौर द्वारा शहर के बड़ा चौक में एक विशेष स्टॉल लगाया गया, जिसके माध्यम से लगातार चार दिनों तक लोगों को भगवान राम मंदिर के भूमि पूजन के अवसर को लेकर लोगों के बीच निःशुल्क आयुष काढ़ा पिलाया जाएगा।

हिंदू जागरण मंच जिला सिरमौर के वरिष्ठ पदाधिकारियों में शामिल शिव कुमार गर्ग, अंकुर अग्रवाल, मानव शर्मा, दीपक चौधरी, नीरज गुप्ता आदि ने बताया कि राम मंदिर पुनर्निर्माण के भव्य अवसर पर हिंदू जागरण मंच सिरमौर की नाहन इकाई मुफ्त काढ़े का वितरण चार दिनों तक करेगी। इस अवसर पर शिव कुमार गर्ग ने बताया कि यह न केवल हिंदू समाज के लिए बल्कि समस्त राष्ट्र के लोगों के लिए गौरव का विषय है कि सदियों की लंबी इंतजार की घडि़यां समाप्त हुई हैं तथा अब शीघ्र अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनेगा। इसके अलावा रोटरी क्लब, ईन्नरव्हील क्लब व नाहन के विभिन्न समाजसेवी संगठनों ने शहर के विभिन्न हिस्सों में कार्यक्रम आयोजित कर भगवान राम के मंदिर के भूमि पूजन को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए तथा लोगों के बीच लड्डू वितरित किए। इसके अलावा देर शाम शहर के विभिन्न हिस्सों में लोगों द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर मानों दीपावली का पर्व फिर से मनाया गया हो।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App