सवाल…आखिर क्या है चीन के भारतीय सीमा में घुसने का सच

By: Aug 14th, 2020 12:20 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-रिकांगपिओ

किन्नौर के विधायक जगत सिंह नेगी ने बताया कि दो दिन पहले प्रदेश सरकार के जनजातीय विकास मंत्री का अखबारों में बयान आया है कि चीन किन्नौर के साथ लगते अंतरराष्ट्रीय सीमा में 20 किलोमीटर अंदर तक घुस गया है। आप सभी जानते हैं कि हमारे देश के प्रधानमंत्री बार-बार कह रहे हैं कि न कोई हमारी सीमा में घुस्सा है और न किसी ने हमारी मातृभूमि पर कब्जा किया है। अब हम प्रधानमंत्री की बात को सच मानें या फिर प्रदेश सरकार के जनजातीय विकास मंत्री के बयानों को। इस तरह की खबरों से सीमांत क्षेत्रों में रहने वाले लोगों में डर का माहौल पैदा हो गया है। सरकार को यह बताना होगा कि यदि चीन 20 किलोमीटर अंदर तक घुस्सा है तो हमारी सरकार व सेनाएं क्या कर रही थीं। चीन को हमारी मातृभूमि पर 20 किलोमीटर अंदर कैसे घुसने दिया गया। इस विषय पर देश के प्रधानमंत्री को जल्द जनता को जवाब देना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि आज भाजपा की हालत ऐसी हो गई है कि विभाग किसी का वक्तव्य कोई और दे रहा होता है। इस तरह के बचकाना बयानों से जनता भी परेशान है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App