शहीदी दिवस पर नेशनल स्टूडेंट ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) की ऑनलाइन यूथ पार्लियामेंट

By: Aug 1st, 2020 12:08 am

चंडीगढ़-नेशनल स्टूडेंट ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) पंजाब की ओर से शहीद उधम सिंह के शहीदी दिवस के मौके पर ‘ऑनलाइन यूथ पार्लियामेंट’ का आयोजन कर देश की आजादी के लिए शहीद होने वाले वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी गई। अपनी तरह की इस पहली ऑनलाइन ‘यूथ पार्लियामेंट’ जिसमें देश भर के युवाओं ने वीडियो कान्फ्रेंस से हिस्सा लिया। वहीं इसका उद्घाटन पंजाब के कैबिनेट मंत्री ओपी सोनी ने किया। कैबिनेट मंत्री ओपी सोनी ने इस कान्फ्रेंस में जुड़े देश भर के युवाओं को देश के शहीदों को ब्रिटिश शासन से स्वतंत्रता प्राप्त करने के लिए किए गए महान बलिदानों से सीख लेने और उनका पालन करने के लिए प्रेरित किया। श्री सोनी ने इस दौरान युवाओं को संदेश दिए कि हमें अपनी आजादी और स्वतंत्रता को बनाए रखने के लिए देश के लिए अपनी जान न्योछावर करने वाले वीर शहीदों कि कुर्बानियों को याद रखने और उनसे सबक लेने की आज बहुत ही जरूरत है। इस ऑनलाइन यूथ पार्लियामेंट के दौरान एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन ने कहा कि भारत के स्वतंत्रता संग्राम में महान शहीद उधम सिंह की ओर से निभाई गई भूमिका को आज भुलाया नहीं जा सकता, पर देश की केंद्र सरकार की फासीवादी मानसिकता से देश के लिए अपनी जान न्योछावर करने वाले शहीदों की शहादत ओर उनके द्वारा जिस सपनों के भारत के बारे में  सोचा था, आज उन असूलों को खतरा है।

एनएसयूआई पंजाब द्वारा प्रदेश अध्यक्ष अक्षय शर्मा के नेतृत्व में शहीद उधम सिंह को श्रद्धांजलि के रूप में अपनी तरह का यह पहला आयोजन किया गया है।  इस ऑनलाइन यूथ पार्लियामेंट में युवाओं के लिए  राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भागीदारी, राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को लेकर तीन सत्रों में चर्चा की गई। इस अवसर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के सचिव इंचार्ज एनएसयूआई रुचि गुप्ता ने युवाओं को संबोधन करते हुए कहा कि आज का युवा वर्ग वह शक्ति है, जिसमें हमारे देश को एक वर्ल्ड लीडर बनाने के लिए आवश्यक क्षमता और साहस है। ऑनलाइन यूथ पार्लियामेंट प्रांतीय कांग्रेस युवा नेता और अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के स्टेट सचिव हिमाचल प्रदेश दमन बाजवा ने कहा कि देश के युवाओं से भारत को बहुत बड़ी उम्मीद है कि वह अपनी क्षमता के अनरूप हमारे संविधान के आदर्शों के लिए कड़ी मेहनत, दृढ़ता और प्रतिबद्धता के साथ राष्ट्र निर्माण में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App