97 लोग कोरोना से सुरक्षित

By: Aug 2nd, 2020 12:20 am

गोहर में जांच को भरे गए थे 179 सैंपल, 85 नमूनों की रिपोर्ट का इंतजार

गोहर-स्वास्थ्य विभाग द्वारा गोहर क्षेत्र में मंगलवार से लेकर शुक्रवार तक लिए गए सभी 179 सैंपल में से शनिवार को 94 की रिपोर्ट सार्वजनिक हुई, जिनमें से एक भी कोरोना संक्रमित नहीं पाया गया है, जिससे गोहर क्षेत्र को बहुत बड़ी राहत मिली है। हालांकि इसमें 85 सैंपल की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्राप्त आंकडे़ के अनुसार को शनिवार को कुल 94  सैंपल की रिपोर्ट आई है। जिनमें से 80 नेगेटिव तथा 14   इन प्रोसेस में पाए गए हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले पांच दिन के अंतराल में गोहर क्षेत्र से कुल 179 सैंपल लिए गए थे। इनमें मंगलवार को 84 बुधवार को 31 तथा गुरुवार को 61 सैंपल लिए गए थे, जिनकी रिपोर्ट न मिल पाने से गोहर क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है। रैंडेमली व कोरोना संक्रमित लोगों के प्राथमिक व सेकेंडरी संपर्क में आए लोगों को इस बात को लेकर चिंता सता रही थी कि उनकी रिपोर्ट कैसी आएगी। हालांकि  पिछले एक सप्ताह से क्षेत्र की सात पंचायतों में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17 हो गई थी, जिससे लोगों मे दहशत का माहौल बना हुआ है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App