अयोध्या में रचा गया इतिहास, प्रधानमंत्री ने रखी भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण की नींव

By: Aug 5th, 2020 11:29 am

अयोध्या में बुधवार को इतिहास रच दिया गया और सदियों से जिसका इंतजार था, वह भी खत्म हो गया। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमाम दिग्गजों की मौजूदगी में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया और एतिहासिक मंदिर का नीवं पत्थर रख दिया। जैसी ही प्रधानमंत्री ने मंदिर की नींव रखी, समूची अयोध्या जय श्रीराम के उदघोष से गूंज उठी। इस ऐतिहासिक पल के कई महात्मा गवाह बने, जबकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत सहित विश्व हिंदू परिषद के सदस्य भी मौजूद रहे। बता दें कि यहां पहुंचे हर मेहमान को चांदी का सिक्का दिया जाएगा, जिसमें राम दरबार की तस्वीर होगी। इससे पहले प्रधानमंत्री के आगमन पर अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई थी।

कार्यक्रम स्थल और हनुमानगढ़ी के आसपास सुरक्षा घेरा इतना मजबूत रहा कि परिंदा भी पर नहीं मा सकता था। साथ ही किसी को भी निकलने की इजाजत नहीं दी गई। बाजार पूरी तरह बंद है। सड़को पर वीरानगी छायी हुई है। श्रीरामजन्मभूमि करीब तीन घंटे के अयोध्या प्रवास के दौरान श्री मोदी हनुमानगढ़ी गए, जिसके बाद उन्होंने रामजन्मभूमि पर विराजमान रामलला के दर्शन किए। काशी के प्रकांड पुरोहित वैदिक मंत्रोच्चार के बीच प्रधानमंत्री से भूमि पूजन और शिलान्यास कराया।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App