बलसन क्षेत्र की सड़कों की हालत दयनीय

By: Aug 12th, 2020 12:18 am

कार्यालय संवाददाता-ठियोग-बलसन क्षेत्र की सड़कों की हालत दयनीय बनी हुई हैं। इससे बागवानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। यह बात ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जुब्बल-नावर-कोटखाई के अध्यक्ष मोतीलाल डेरटा, देवेंद्र नेगी, सहीराम शर्मा, मोहिंद्र चौहान, हेतराम चौहान, प्रेम लाइक, बलवीर मधेइक, मनोज शर्मा, डाक्टर आत्माराम चौहान,  लतीफ नेगी, उमेश सुमन प्रवक्ता,  प्रकाश वर्मा  सेवादल, बलसन क्षेत्र के जोन प्रभारी बृजेश चौहान, नितिन चौहान, राजेंद्र मोडका, यूसुफ मोहम्मद, अर्पित चौहान, साहिल शर्मा, कृष्ण दत्त शर्मा और सत्यपाल चौहान ने एक प्रेस विज्ञप्ति में जारी करते हुए कही। उन्होंने कहा कि सेब सीजन शुरू हो चुका हैं, लेकिन  बार-बार निवेदन करने पर भी सरकार और प्रशासन सड़कों में सुधार लाने में नाकाम रहा हैं। कोकूनाला-बेडर -भोग-धौंक, चंद्रनगर-महासू, सहड़ोली-बंदली, कोटी-बनोगड़ा-बखोल, गुम्मा-टॉपरी-पोहल सड़को की स्थिति बद से बदतर बनी हुई हैं, जोकि भाजपा व स्थानीय विधायक की उदासीनता को दिखाती हैं। एक तो पहले ही बागवान बढ़ती महंगाई और पैकिंग सामग्री के बढ़ते दामों से परेशान हैं, वहीं सड़कों की दयनीय हालत के चलते बागवानों से मनमाना किराया वसूला जा रहा है। पिछले अढ़ाई वर्षो में  में बलसन क्षेत्र की घोर उपेक्षा हुई है यहां तक की महासू शिमला वाया प्रेमनगर बस सेवा जो कि पूर्व विधायक व पूर्व मुख्य संसदीय सचिव रोहित ठाकुर के प्रयासों से शुरू की गई थी। उसे जन विरोधी मानसिकता को दिखाते हुए बंद भाजपा ने बंद करवा दिया।

उन्होंने कहा कि मौजूदा विधायक मंत्रिमंडल के पुनर्गठन के बाद सरकार से विमुख होकर भूमिगत हो गए हैं और जनता स्वयं को लावारिस और ठगा हुआ महसूस कर रही हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार व लोक निर्माण विभाग से सेब सीजन में सड़कों को युद्धस्तर पर सुधारने की मांग की हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App