भू-स्खलन से घर को खतरा

By: Aug 16th, 2020 12:20 am

भारी बारिश के चलते ढह गया घर के आंगन का डंगा, मुआवजे को गुहार

निजी संवाददाता — डैहर-भारी बारिश के बाद सुंदरनगर उपमंडल की ग्राम पंचायत ध्वाल के पुंजाडा गांव में भू-स्खलन होने से बाबूराम के घर के आंगन का विशालकाय डंगा जमींदोज होने से उसके मकान के भी भू-स्खलन की चपेट में आने का खतरा बना हुआ है। पीडि़त बाबूराम ने बताया कि वह आईआरडीपी व अनुसूचित जाति परिवार से संबंध रखता है और अति निर्धन है। बड़ी मुश्किलों बाद उसने कड़ी मेहनत करके अपने परिवार को सिर छिपाने हेतु मकान बनाया है, लेकिन गुरुवार देर रात हुई भारी वर्षा के बाद आंगन के आगे का डंगा पूरी तरह ध्वस्त हो गया है व अब दरारें उसके घर तक पहुंच गई है।

पीडि़त बाबूराम ने बताया कि भू-स्खलन से हुए नुकसान को लेकर उन्होंने स्थानीय पंचायत प्रधान को सूचित किया गया, लेकिन कोई भी प्रतिनिधि नुकसान का ज्याजा लेने हेतु मौके पर नहीं पहुंचा। पीडि़त ने हल्का पटवारी को हुए नुकसान के बारे में अवगत करवाया गया है। इस मौके पर पहुंचे समाजसेवी देशराज ठाकुर, राज कुमार व मस्तराम चंदेल ने भी पहुंचे व प्रशासन व सरकार से पीडि़त को हुए नुकसान का उचित मुआवजे प्रदान करने की गुहार लगाई है। पीडि़त बाबूराम ने  सुंदरनगर प्रशासन व प्रदेश सरकार से भू-स्खलन से हुए नुकसान का आकलन करते हुए मुआवजा प्रदान करने की गुहार लगाई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App