चंबा शहर की आज से खुलेंगी दुकानें

By: Aug 17th, 2020 12:20 am

शहर के आठ वार्ड कंटेनमेंट जोन से बाहर, फिलहाल धड़ोग वार्ड रहेगा कंटेनमेंट जोन में

दिव्य हिमाचल ब्यूरो, चंबा-चंबा शहर में सोमवार से पिछले नौ दिनों से जारी लॉकडाउन पर सोमवार को विराम लग जाएगा। सोमवार से शहर की मेन मार्किट सहित गली- मोहल्ले की दुकानें खुलने के साथ सामान्य दिनों के तौर पर कामकाज चलेगा। इसके साथ ही शहर के आठ वार्डों को भी कंटेनमेंट जोन से बाहर कर दिया गया है। अब केवल शहर के धड़ोग वार्ड को कंटेनमेंट जोन में रखा गया है, जबकि कसाकड़ा वार्ड बफर जोन रहेगा। एसडीएम सदर शिवम प्रताप सिंह की ओर से इस आशय की अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। शहर के धड़ोग मोहल्ले में पिछले दिनों सौ से अधिक कोरोना पॉजिटिव के केस सामने आने के बाद प्रशासन ने गत शनिवार दोपहर बाद एहतियात के तौर पर शहर के आठ वार्ड धड़ोग, सपडी, जुलाहकडी, सुराडा, चौंतडा, जनसाली, चौगान, हटनाला व कसाकड़ा वार्ड को कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील करने के साथ मेन मार्केट को बंद कर लॉकडाउन लगा दिया था। इस दौरान शहर में भरमौर चौक से आगे वाहनों की आवाजाही पर भी प्रतिबंध लगा दिया था। उपमंडलीय प्रशासन ने धड़ोग मोहल्ले में कोरोना के केस कम होने और हालात की समीक्षा के बाद पूर्व में जारी अधिसूचना में संशोधन कर दिया है।

संशोधित अधिसूचना के मुताबिक अब शहर का केवल धडोग वार्ड कंटेनमेंट जोन में रहेगा। शेष वार्डो को कंटेनमेंट जोन से बाहर कर तमाम पाबंदियों को हटा दिया गया है। इसके साथ ही शहर की मेन मार्केट को खोलने की भी इजाजत दे दी गई है। इन संशोधित अधिसूचना के जारी होने से शहर के लोगों ने एक बड़ी राहत महसूस की है। लाकडाउन के बाद शहर में जिंदगी की रफतार पर ब्रेक लग गई थी। उधर, एसडीएम सदर शिवम प्रताप सिंह ने बताया कि धडोग को छोड़कर शहर के आठ वार्डों को कंटेनमेंट जोन से बाहर कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि सोमवार से इन वार्डो में जारी पाबंदियां समाप्त हो जाएंगी। उन्होंने बताया कि सोमवार से शहर की मेन मार्केट को खोलने के आदेश भी दे दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि अब केवल धड़ोग वार्ड कंटेनमेंट और कसाकड़ा वार्ड को बफर जोन में रखा गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App