चौगान में वन मंत्री फहराएंगे तिरंगा

By: Aug 8th, 2020 12:18 am

बैठक के दौरान स्वतंत्रता दिवस समारोह के प्रबंधों को लेकर सहायक आयुक्त ने अधिकारियों को दिए निर्देश

चंबा-ऐतिहासिक चौगान में पंद्रह अगस्त को आयोजित होने वाले जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में वन मंत्री राकेश पठानिया बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए ध्वजारोहण करेंगे। स्वतंत्रता दिवस समारोह के प्रबंधों को अंतिम रूप देने के लिए उपायुक्त कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक के दौरान सहायक आयुक्त रामप्रसाद ने कहा कि कोविड-19 के चलते सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप एहतियात बरतते हुए इस समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिला स्तरीय समारोह में पुलिस और होमगार्ड की टुकडि़यां मार्च पास्ट करेंगी। समारोह के आयोजन से जुड़े विभागीय अधिकारियों को सहायक आयुक्त ने कहा कि वे समय रहते अपने प्रबंधों को पूरा कर लें।

इससे पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा चंबा जिला के लिए की गई विभिन्न घोषणाओं की प्रगति का ब्यौरा भी लिया गया। बैठक के दौरान विभाग द्वारा कार्यान्वित किए जा रहे विभिन्न विकासात्मक कार्यों की सूची पर भी चर्चा की गई, ताकि पूर्ण हो चुके कार्यों के उद्घाटन और नई योजनाओं अथवा कार्यों के शिलान्यास किए जा सकें। बैठक में जिला पर्यटन विकास अधिकारी विजय कुमार के अलावा अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण जीत सिंह ठाकुर, पुलिस उपाधीक्षक अजय कपूर, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ओंकार सिंह, महाप्रबंधक उद्योग चंद्रभूषण, क्षेत्रीय प्रबंधक परिवहन निगम सुभाष कुमार, जिला योजना अधिकारी गौतम शर्मा, अधिशाषी अभियंता जल शक्ति हेमंत पुरी, तहसीलदार एवं कार्यवाहक अधिशाषी अधिकारी नगर परिषद रोशन लाल शर्मा समेत अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App