सीएम का ऊना दौरा रद्द

By: Aug 10th, 2020 12:21 am

पुलिस लाइन झलेड़ा में भारी बारिश के चलते चौपर उतारना हुआ मुश्किल

ऊना-भारी बरसात के चलते ऊना में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का दौरा स्थगित हो गया। जिसके चलते ऊना जिला में करीब पौने 200 करोड़ के उद्घाटन व शिलान्यास कार्यक्रम अब पेंडिंग हो गए हैं। भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं में सुबह से ही मुख्यमंत्री का ऊना आगमन के चलते खासा उत्साह देखने को मिल रहा था। लेकिन लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते चौपर को उतरने के लिए पुलिस लाईन झलेड़ा में माकूल स्थिति नही बन पाई। जिसके चलते इंदिरा स्टेडियम ऊना में भी चौपर को उतारने के लिए संभावनाएं तलाशी गई। लेकिन वहां भी परिस्थितियां उचित न होने के चलते चौपर की लैडिंग को उचित करार नही दिया गया।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के ऊना में तमाम कार्यक्रमों को एक ही स्थान कवाड़ी(गौशाला थानाकलां) से ही ऑनलाईन उद्घाटन व शिलान्यास किए जाने थे। जिसके चलते पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर, पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे तमाम विकासात्मक कार्यों के बारे में जानकारी दी। केबिनेट मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि भारी बारिश के चलते मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के ऊना दौरे को स्थगित किया गया है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सीएम जयराम ठाकुर दो दिन के ऊना दौरे पर आएंगे और शीघ्र ही उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App