कोरोना… खरल में सोशल डिस्टेंसिंग के महत्त्व बताएं

By: Aug 13th, 2020 12:15 am

निजी संवाददाता। सलूणी-नेहरु युवा केंद्र चंबा की राष्ट्रीय स्वयंसेवी आरती शर्मा ने उपमंडल की खरल पंचायत में लोगों को कोरोना संक्त्रमण से बचाव में सोशल डिस्टेंसिंग के महत्व बारे जागरूक किया।

उन्होंने कहा कि इस बीमारी से बचाव में सोशल डिस्टेंसिंग की काफी अहम भूमिका है। उन्होंने लोगों को घर से निकलने पर मास्क पहनने और भीडभाड वाली जगह में जाने से परहेज करने को भी कहा। उन्होंने यह भी बताया कि स्वच्छ भारत के निर्माण एवं देश की छवि सुधारने का यह सही समय एवं अवसर है। यह अभियान न केवल नागरिकों को स्वच्छता संबंधी आदतें अपनाने बल्कि हमारे देश की छवि स्वच्छता के लिए तत्परता से काम कर रहे देश के रूप में बनाने में भी मदद करेगा। इस अभियान में अनु कुमारी, सुधा, दिव्या, भारती कुमारी व रजनी कुमारी आदि मौजूद रहीं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App