कोरोना ने ली मासूम की जान

By: Aug 13th, 2020 12:20 am

नाहन के कोटला सिकारड़ी की डेढ़ माह की बच्ची की चंडीगढ़ में मौत

दिव्य हिमाचल ब्यूरो- नाहन-जिला सिरमौर के नाहन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव कोटला सिकारड़ी के एक गुज्जर दंपति के डेढ़ माह के बच्ची की चंडीगढ़ के सेक्टर-32 स्थित मेडिकल कालेज व अस्पताल में कोरोना से मृत्यु का समाचार है। डेढ़ माह के बच्ची का अंतिम संस्कार कोविड-19 के सैंपल के बाद चंडीगढ़ में ही कर दिया गया है। दुख का विषय यह है कि डेढ़ माह के बच्चे के अंतिम संस्कार में मां-बाप शामिल नहीं हो सके।

जिला सिरमौर के स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. केके पराशर ने नाहन क्षेत्र के कोटला सिकारड़ी गांव के डेढ़ माह के बच्ची की सेक्टर-32 चंडीगढ़ के मेडिकल कालेज में मृत्यु की पुष्टि की है। जानकारी के मुताबिक नाहन के कोटला सिकारड़ी के गुज्जर परिवार से संबंधित दंपति के डेढ़ माह के बच्ची की सोमवार को अचानक तबीयत खराब हो गई थी जिसके बाद उसके मां-बाप बच्चे को मंगलवार को मेडिकल कालेज नाहन लाए थे, जहां से चिकित्सकों ने बच्चे की खराब हालत को देखते हुए उच्च मेडिकल संस्थान के लिए रैफर कर दिया था। जानकारी के मुताबिक जब मां-बाप बच्ची को लेकर चंडीगढ़ ले जा रहे थे तो रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई थी, परंतु एंबुलेंस के माध्यम से बच्ची को फिर भी चंडीगढ़ के सेक्टर-32 स्थित मेडिकल कालेज में पहुंचाया गया जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App