कोरोना संकट में बागबानों पर भाड़े की मार

By: Aug 12th, 2020 12:19 am

कार्यालय संवाददाता-ठियोग-कोराना काल में स्थानीय प्रशासन ने सेब की दरों में पांच रुपए की वृद्धि करके दाम तय कर दिए हैं। मंगलवार को प्रशासन ने ढुलाई की दरें तय करके आदेश जारी कर दिए हैं। प्रशासन ने तय भाड़ा के तहत ही माल ढुलाई के निर्देश ट्रक यूनियन व पिकअप यूनियन को दिए हैं।  एसडीएम ठियोग केके शर्मा ने बताया कि ठियोग के अलग-अलग क्षेत्रों से भाड़ा की दरें तय कर दी हैं। उन्होंने बताया कि यह दरें ठियोग से दिल्ली आजादपुर मंडी के लिए तय की जाती है। तय की गई दरों में शिलारू से 73 रुपए मानण से 70 रुपए मतियाना से 67 रुपए क्यारा से 71 रुपए जिममूनाला 73 नागजुब्बड़ से 71 रुपए भराणा से 71 रुपए कराणा से 70 रुपए गढ़ाकुफर से 70 रुपए कोहीनाल से 70 रुपए बनारघाटी 68 रुपए माहोग 67 लाफुघाअी 67 रुपए केलवी 68 बढू से 70 धर्मपुर 73 क्यारटू 72 संधू 66 सरीवन 66 ठियोग 65 जैस 66 छैला 67 बगैण 68 शलौआ 68 घूंड के लिए 73 रुपए का रेट तय किया गया है।

क्यार से 68 खल्टूनाला से 70 माहौरी व क्यारू से 71 गुठाण से 74 शरमला से 78 सैंज से देहा 74 माईपुल से 70 बलग से 71 बासाधार से 77 भेखलटी से 65 फागू से 63 चियोग से 65 धरेच से 65 सतोग से 67 नहौल से 73 टियाली से 66 धमांदरी से 67 सरोग से 65 बड़ोग से 66 के रेट तय किए गए हैं। डोबा से 67 हुल्ली से 68 गुम्मा से 70 कोकूनाला से 70 कलबोग से 74 खल्टूनाला से 70 महासू से 68 प्रेमनगर से 71 थरोला से 73 आदर्शनगर से 74 कोटखाई से 71 चनैर से 71 देहा से 71 देवठी से 74 घोड़ना से 73 हिमरी से 73 रामनगर से 71 चैथला से 74 भाड़ा तय हुआ है। उन्होंने बताया कि रेट लिस्ट के आधार पर सेब का ढुलान करना होगा। उन्होंने कहा कि इस बारे में सभी को सूचित किया जा चुका है और तय भाडे़ से ऊपर यदि कोई भाड़ा बागबानों से लेते हुए पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ  सख्त कारवाई की जाएगी। एसडीएम ठियोग केके शर्मा ने बताया कि ठियोग में सेब ढुलान के लिए डिमांड के हिसाब से ट्रकों की व्यवस्था की गई है जबकि इसके अलावा सेब पिकअप व अन्य छोटे वाहनों में मंडियों तक पहुंच रहा है। बहरहाल तय की गई दरों के मुताबिक प्रशासन ने बागबानों से यह भी अपील की है कि यदि कोई अधिक भाड़ा बागबानों से वसूलता है तो उसकी तुरंत सूचना ठियोग में एसडीएम कार्यालय में 01783-238502 पर दें जिससे प्रशासन ऐेसे लोगों पर कार्रवाई कर सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App