जेसी बोस विश्वविद्यालय की छात्रों को फीस माफी की राहत, कोरोना के चलते लिया फैसला

By: Aug 7th, 2020 12:06 am

चंडीगढ़ – हरियाणा में फरीदाबाद स्थित जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने कोरोना महामारी के चलते वित्तीय कठिनाइयों के कारण फीस देने में असमर्थ विद्यार्थियों को राहत प्रदान करते हुए उनकी फीस माफ करने का निर्णय लिया है।विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर और जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए फीस माफी की एक नीति तैयार की गई है जिसके तहत उनके परिवार की वार्षिक आय और आर्थिक का आंकलन कर ट्यूशन फीस में 50 प्रतिशत तक की प्रतिपूर्ति की जायेगी।

ऐसे मामले जहां विद्यार्थी के परिवार की वित्तीय स्थिति अत्यंत गंभीर पाई जाएगी, उसे शत प्रतिशत फीस माफी अथवा प्रतिपूर्ति का लाभ दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि नीति के अंतर्गत फीस माफी का लाभ उठाने के लिए जरूरतमंद विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध निर्धारित प्रपत्र पर सम्बंधित विभागाध्यक्ष के माध्यम आवेदन करना होगा। प्रो. कुमार के अनुसार विश्वविद्यालय ने फीस नियमों में भी ढील दी है जिसमें विद्यार्थियों को दो बराबर किस्तों में अपनी सेमेस्टर फीस का भुगतान करने की अनुमति दी गई है।

इसके बावजूद यदि किसी विद्यार्थी को फीस भुगतान में कठिनाई होती है तो उसके अनुरोध पर इसका तीन समान किस्तों में भुगतान करने की छूट भी दी गई है। विश्वविद्यालय ने सेमेस्टर फीस में इंटरनेट डाटा शुल्क के रूप में 447 रुपये की छूट भी दी है ताकि विद्यार्थी को ऑनलाइन कक्षाओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके। उन्होंने कहा कि हालात सामान्य होने तक विद्यार्थियों को 149 रुपये प्रति माह की छूट जारी रहेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App