घुमारवीं अस्पताल में टेस्ट महंगे

By: Aug 13th, 2020 12:20 am

रोगी कल्याण समिति ने बढ़ाए रेट, मरीजों को अब देने पड़ेंगे ज्यादा पैसे

स्टाफ रिपोर्टर। घुमारवीं-सिविल अस्पताल घुमारवीं में आने वाले मरीजों की टेस्ट करवाने को जेब ढ़ीली होगी। अस्पताल में होने वाले अधिकांश टेस्टों की फीस बढ़ा दी है। टेस्टों के बढ़े रेटों पर रोगी कल्याण समिति की बैठक में फैसला लिया है। जिससे अस्पताल में आने वाले मरीजों को टैस्ट करवाने के लिए पहले से अधिक कीमत चुकानी पड़ेगी। जबकि कुछ टेस्टों के रेट जिला अस्पताल बिलासपुर के बराबर किये हैं। सिविल अस्पताल घुमारवीं में स्पेशल वार्ड लेने वाले मरीजों को अब 500 के स्थान पर 700 रुपए प्रतिदिन चुकाने पड़ेंगे। ईसीजी के 50 रुपए से बढ़ाकर 60, डेंटल एक्स-रे के 50 से बढ़ाकर 60 रुपए, 10 वाई 8 एक्स-रे के 75 से बढ़ाकर 80 रुपए, 12 वाई 10 इंच के एक्सरे का 80 से बढ़ाकर 90 रुपए, 15 वाई 12 इंच के एक्सरे का 90 से बढ़ाकर 100 रुपए कर दिया है।

ड्राइविंग लाइसेंस के अब 150 से बढ़ाकर 200 रुपए किया गया है। फर्स्ट एड ट्रेनिंग के 400 रुपये, कंडक्टर लाइसेंस के 200 रुपये हैं। इसके अलावा यूरिक एसिड के 40 से बढ़ाकर 50 रुपए, किडनी टेस्ट के 30 से 40 रुपए, सिमन के 30 से 40 तथा लीवर के 20 रुपए से बढ़ाकर 30 रुपए कर दिए हैं।इससे अस्पताल में आने वाले मरीजों को टेस्ट करवाने के लिए पहले से अधिक अपनी जेब ढ़ीली करनी पड़ेगी। जानकारी के मुताबिक सिविल अस्पताल घुमारवीं में प्रतिदिन सैकड़ों लोग इलाज के लिए आते हैं। इस दौरान मरीजों को बीमारी के एक्स-रे, ईसीजी सहित अन्य टेस्ट भी करवाने पड़ते हैं। इसके चलते अस्पताल में आने वाले मरीजों को अब बीमारी के टेस्टों के पहले से अधिक दाम चुकाने पड़ेंगे। वहीं, एसडीएम घुमारवीं शशिपाल शर्मा ने कहा कि सिविल अस्पताल घुमारवीं की रोगी कल्याण समिति की बैठक हुई। इसमें अस्पताल में मरीजों के टेस्ट के दामों में हल्की सी बढ़ौत्तरी की गई है। कुछ टेस्टों के दाम क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर के बराबर किए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App