हमीरपुर में दो और कोरोना पॉजिटिव

By: Aug 4th, 2020 12:20 am

हमीरपुर – जिला में कोरोना संक्रमण के दो नए मामले सामने आए हैं। जिनमें एक युवती व एक युवक शामिल हैं। दोनों की ट्रेवल हिस्ट्री बाहरी राज्यों की रही है तथा दोनों ही होम क्वांरटाइन किए गए थे। घर से ही इनके सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए थे। सोमवार को इनके सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अर्चना सोनी ने बताया कि हमीरपुर के निकटवर्ती गांव सियूनी डाकघर चौकी जंबालां की 22 वर्षीय युवती पॉजिटिव पाई गई है। वह उत्तर प्रदेश के बरेली शहर से आई थी और  गृह संगरोध में रह रही थी। दूसरा संक्रमित व्यक्ति भोरंज तहसील के गांव जंदल डाकघर हिम्मर  का 20 वर्षीय युवक है। वह बिहार से आया था और उसे संस्थागत संगरोध में रखा गया था। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि इन दोनों संक्रमित लोगों को कोविड केंयर सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कुल मामलों की संख्या हमीरपुर में 315 हो गई है। एक्टिव मामलों की संख्या 27 है जबकि ठीक होकर घर लौटने वालों का आंकड़ा 285 हो गया है।

सुजानपुर का सिविल अस्पताल भी किया बंद

सुजानपुर। मंगलवार चार अगस्त तक सुजानपुर बाजार पूर्ण रुप से बंद रहेगा। सुबह तीन घंटे मिलने वाली रिलेक्सेशन के दौरान भी बाजार की कोई दुकान नहीं खुलेगी। दूध, ब्रेड रोजमर्रा की वस्तुएं किसी भी तरह की खरीदारी नहीं होगी। यह निर्देश एसडीएम सुजानपुर ने जारी किए हैं। इसके साथ-साथ सुजानपुर सिविल अस्पताल जिसका पहले केवल अकादमिक ब्लॉक ही बंद किया गया था। उसमें फेरबदल करते हुए अब पूरे सिविल अस्पताल को बंद कर दिया गया है। तमाम ओपीडी पूरी तरह बंद रहेगी। अति आवश्यक एमर्जेंसी के चलते पीएससी जंगल बेरी पटलादर और गुब्बर में 24 घंटे सेवाएं चलती रहेंगी। इसके साथ-साथ सुजानपुर व्यापारी वर्ग को भी निर्देश दिए गए हैं कि सभी व्यापारी अपनी दुकानों के बाहर रस्सी लगाना सुनिश्चित करें। किसी भी ग्राहकों को दुकान के भीतर प्रवेश ना करने दें, उन्हें बाहर ही सामान इत्यादि पहुंचाएं। एसडीम शिल्पी बेकटा ने बताया कि कोरोना संक्रमित मामले आने के बाद एहतियातन तौर पर निर्देश जारी किए गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App