हिमाचल में तैयार होंगे दमदार बॉक्सर

By: Aug 1st, 2020 12:19 am

ऊना-नेशनल स्तर के खिलाडि़यों को तैयार करने के बाद सक्षम बॉक्सिंग क्लब अब हिमाचल में बॉक्सिंग खिलाडि़यों की पौध तैयार करेगा। सक्षम बॉक्सिंग क्लब द्वारा जिला ऊना के हंबोली (भैरा) में नई बॉक्सिंग अकादमी शुरू की है, जिसमें नेशनल स्तर के बॉक्सिंग कोच खिलाडि़यों को प्रशिक्षण देंगे। अकादमी में जहां खिलाडि़यों को नेशनल स्तर के कोच प्रशिक्षण प्रदान करेंगे, वहीं युवाओं को नेशनल, राज्य स्तर के लिए भी तैयार किया जाएगा। नेशनल स्तर के कोच राजेश शर्मा व उनकी पत्नि सरोज शर्मा ने हिमाचल प्रदेश से बॉक्सरों को तैयार करने का बीड़ा उठाया है। राजेश शर्मा जहां नेशनल स्तरीय बॉक्सिंग खिलाड़ी हैं। वहीं उनकी पत्नी सरोज शर्मा इंटरनेशनल स्तरीय बॉक्सिंग खिलाड़ी हैं। वहीं एशिया के सबसे बड़े संस्थान एनएसएनआईएस पटियाला से प्रमाणित एनआईएस कोच हैं। मौजूदा समय में पति-पत्नी गुरुग्राम में सक्षम बॉक्सिंग क्लब चला रहे है, जहां पर प्रशिक्षण प्राप्त कर कई युवा नेशनल स्तर पर अपना नाम चमका चुके हैं। मूलतः हंबोली के रहने वाले दंपत्ति ने गुरुग्राम में नेशनल स्तर के खिलाड़ी तैयार करने के बाद अपनी जन्मभूमि हिमाचल प्रदेश से बेहतरीन बॉक्सिंग के खिलाड़ी तैयार करने की सोच लेकर हंबोली में सक्षम बॉक्सिंग क्लब खोला है। राजेश शर्मा ने हंबोली में तीन कनाल भूमि पर अकादमी खोली है। जहां पर खिलाडि़यों को नेशनल स्तरीय प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए विशेष प्रबंध किए गए है। खिलाडि़यों के रहने के लिए होस्टल सुविधा भी है। शुरुआत में ही इस समय अकादमी में करीब 70 युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान करना भी शुरू कर दिया गया है।  इसके लिए दो कोच भी तैनात किए गए हैं, जिनका वेतन भी राजेश शर्मा स्वयं दे रहे हैं। वहीं सरोज शर्मा की बहन पूनम शर्मा इंडियन महिला बॉक्सिंग टीम की कोच हैं।

सक्षम बॉक्सिंग क्लब ग्ररुग्राम से निकले नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट सक्षम बॉक्सिंग क्लब ग्ररुग्राम में प्रशिक्षण प्राप्त बॉक्सिंग खिलाड़ी कबीर पंडित ने नेशनल में गोल्ड प्राप्त कर अकादमी का नाम चमकाया है। वहीं कबीर पंडित ने खेलो इंडिया खेलों में भी सिल्वर मैडल प्राप्त किया है। इसके अलावा अकादमी के कई अन्य खिलाड़ी भी नेशनल व राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा बिखेर चुके हैं। वहीं, सक्षम बॉक्सिंग क्लब हंबोली के संचालक राजेश शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश से नेशनल स्तरीय खिलाड़ी तैयार करने के लिए हंबोली में सक्षम बॉक्सिंग क्लब खोला गया है। जहां पर नेशनल स्तरीय कोच युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। अकादमी में जूनियर व सीनियर खिलाडि़यों के साथ-साथ स्कूल लेबल के खिलाडि़यों को भी निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App