हमीरपुर में छह और ऊना में दो को कोरोना

By: Aug 3rd, 2020 12:23 am

सुजानपुर अस्पताल में कार्यरत फार्मासिस्ट भी निकली पॉजिटिव,अस्पताल का एडमिट ब्लॉक हुआ सील

हमीरपुर- हिमाचल पथ परिवहन निगम के उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री के प्राइमरी कांटेक्ट में आने पर दो लोग कोरोना संक्रमित निकले हैं। एक प्राइमरी कांटेक्ट नादौन क्षेत्र के एक गांव से है जबकि दूसरा गलोड़ एरिया से है। वहीं सुजानपुर अस्पताल में तैनात महिला फार्मासिस्ट भी कोरोना संक्रमित पाई गई है। इसके चलते अस्पताल का एडमिन ब्लॉक सील कर दिया गया है। कुल मिलाकर रविवार को हमीरपुर में छह कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज हुए हैं। कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को पूरे प्रबंधों के साथ जिला कोविड केयर सेंटर पहुंचाया जा रहा है।   जानकारी के अनुसार एचआटीसी उपाध्यक्ष के प्राथमिक संपर्क में आने से 38 वर्षीय व्यक्ति निवासी सरवीं उपमंडल नादौन व 40 वर्षीय व्यक्ति  निवासी झरेडी – गलोड़ संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही उपमंडल बड़सर के बेरी गांव से एक 26 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित निकला है। इसकी ट्रेवल हिस्ट्री विशाखापट्टनम की रही है। उपमंडल भोरंज के रोपड़ी से संबंध रखने वाली 35 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है। इनकी ट्रेवल हिस्ट्री भी विशाखापट्टनम की रही है। उपमंडल भोरंज से ही नगरोटा गजियां को 30 वर्षीय युवक जोकि आर्मी पर्सन है और लेह से लौटकर आया था, कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। उपमंडल सुजानपुर के सीएचएसी में तैनात महिला फार्मासिस्ट कोरोना संक्रमित निकली है। बताया जा रहा है कि महिला सुजानपुर के वार्ड नंबर तीन की निवासी हैं। उनके कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद अस्पताल का एडमिन ब्लॉक सील कर दिया गया है। वहीं बीते शनिवार को सुजानपुर के वार्ड नंबर तीन से कोरोना संक्रमित निकले एक युवक का कई दुकानों में आना-जाना हुआ है। इस बात का पता चलने के बाद सुजानपुर शहर की करीब एक दर्जन दुकानों को बंद कर दिया गया है। आगामी चौदह दिन तक यह दुकानें बंद रहेंगी। सुजानपुर शहर को भी चार अगस्त तक बंद करने के निर्देश जारी हुए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अर्चना सोनी ने बताया कि रविवार को हमीरपुर में कोरोना संक्रमण के छह मामले सामने आए हैं। संक्रमितों को पूरे प्रबंधों के साथ कोविड अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अब जिला में संक्रमितों की कुल संख्या 313 हो गई है जबकि एक्टिव मामले 31 हो गए हैं। वहीं ठीक होने घर लौटने वालों का आंकड़ा 279 है।

हरोली के दो युवक निकले पॉजिटिव

हरोली। उपमंडल हरोली के दो युवक पंजाब व चंडीगढ़ में कोरोना पॉजिटिव आए हैं। ये दोनों युवक कुछ दिन पहले ही अपने घर आए थे जिसके बाद ये दोबारा से अपने काम पर लौट गए हैं। जहां इनका टेस्ट होने के बाद इनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उपमंडल के गांव हलेड़ा-बिलणा का एक युवक पॉजिटिव आने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। युवक बद्दी की एक फार्मा कंपनी में कार्यरत है जो कि कुछ दिन पहले ही अपने घर आया था। युवक अपनी गर्भवती पत्नी को साथ लेकर पंजाब के नंगल स्थित बीबीएमबी अस्पताल में चैकअप करवाने ले गया। जहां पर इसका भी सैंपल लिया गया। अपनी पत्नी को घर छोड़कर यह वापस अपने काम पर लौट गया। बीबीएमबी नंगल में इसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इसकी पत्नी लालूवाल में केमिस्ट की दुकान चलाती है। सूचना मिलते ही ऊना प्रशासन ने इसकी केमिस्ट की दुकान को बंद करवा दिया और इसके सभी घर वालों को होम क्वारंटाइन होने निर्देश दिए हैं। सीएमओ रमन कुमार ने बताया कि उपमंडल हरोली के दो युवक पंजाब के नंगल व चंडीगढ़ में पॉजिटिव पाए गए हैं। सूचना मिलते ही इनके घरवालों को होम क्वानटींन होने के निर्देश जारी कर दिए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App