जम्मू से आए 17 मजदूर संक्रमित

By: Aug 13th, 2020 12:22 am

सेब सीजन के लिए पहुंचे थे घाटी, प्रशासन ने आते ही कर दिए थे क्वारंटाइन

दिव्य हिमाचल ब्यूरो—मनाली-बुधवार को एक बार फिर देवभूमि में कोरोना का ब्लास्ट हुआ है। जम्मू से सेब सीजन के लिए कुल्लू पहुंचे 17 मजदूरों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है, वहीं प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। एक साथ 17 मजदूरों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जिला के लोगों में दहशत का माहौल है। हालांकि प्रशासन का कहना है कि जब से उक्त मजदूरों ने घाटी में प्रवेश किया था, तभी से इन्हें संस्थागत क्वारंटाइन कर दिया गया था। ये किसी भी स्थानीय व्यक्ति के संपर्क में नहीं आए हैं।  बुधवार को कुल्लू में 17 नए मामले आने के बाद जिला में अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा 121 पहुंच चुका है, जबकि एक्टिव केस 88 हैं। 32 लोग कोरोना की जंग जीत कर घर लौट चुके हैं।

उल्लेखनीय है कि कुल्लू जिला में अगस्त माह में जिस तरह से कोरोना के मामलों में इजाफा दर्ज किया गया है, वह चिंता का विषय बना हुआ है। एक तरफ घाटी में सेब सीजन की शुरुआत हो चुकी है, तो दूसरी तरफ बाहरी क्षेत्रों से लाए जा रहे मजदूरों के लगातार पॉजिटिव निकलने से बागबान भी टेंशन में दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में प्रशासन के लिए भी सेब सीजन से निपटना किसी चुनौती से कम नहीं है। बुधवार को कुल्लू में 17 मजदूरों के पॉजिटिव आने की जैसे ही सूचना प्रशासन को मिली प्रशासन ने तुरंत अगामी रणनीति बनाते हुए उन्हें कुल्लू के कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट करने की कबायत शुरू कर दी। उपायुक्त कुल्लू डा. ऋचा वर्मा का कहना है कि बुधवार को 17 नए मामले कोरोना पॉजिटिव जिला में आए हैं। उन्होंने बताया कि यह सभी सेब सीजन में मजदूरी ककरने के लिए बाहरी राज्य से यहां पहुंचे थे। प्रशासन ने पहले ही इन्हें नग्गर के समीप संस्थागत क्वारंटाइन कर रखा था और इसी दौरान इनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। उनका कहना है कि प्रशासन लोगों से यह अपील करता है कि घबराएं न, प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App