जुलाई में हुआ कोरोना ब्लास्ट, 11 लाख से अधिक लोग हुए कोरोना संक्रमित

By: Aug 1st, 2020 4:14 pm

नई दिल्ली — कोरोना वायरस ‘कोविड-19 महामारी की चपेट में आने वाले नए मरीजों की संख्या तेजी से बढऩे के कारण देश में अकेले जुलाई महीने में इस बीमारी से 11 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए, जबकि 19 हजार से ज्यादा लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, एक जुलाई की सुबह कोविड-19 के संक्रमितों का कुल आंकड़ा 5,85,493 पर और मृतकों की संख्या 17,400 पर थी।

आज सुबह जारी आंकड़ों में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16,95,988 पर मृतकों की संख्या 36,511 पर पहुंच गई है। इस प्रकार जुलाई महीने में कुल 11,10,495 लोग कोरोना संक्रमित हुए, जबकि 19,111 लोगों को नहीं बचाया जा सका और औसतन रोजना 35,822 लोग इस महामारी की चपेट में आए। इससे पहले जून में 3,94,958 लोग कोविड-19 से संक्रमित हुए थे, जबकि 12,006 लोगों की मौत हुई थी। मई में कुल 1,55,492 नए मामले सामने आए थे।

आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो कुल संक्रमितों में से 65.48 फीसदी मामले जुलाई में सामने आए हैं। महामारी में जान गंवाने वालों में 52.34 प्रतिशत की मृत्यु जुलाई में हुई है। जुलाई की शुरुआत में रोजना 18-19 हजार नये मामले आ रहे थे, वहीं अब हर दिन 55 हजार से अधिक लोग इस बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। इस मामले में अमरीका और ब्राजील के बाद भारत तीसरे स्थान पर है।
इतनी बड़ी संख्या में संक्रमण होने के बावजूद सरकार अभी महामारी के सामुदायिक प्रसार की बात से इनकार कर रही है।

उसका कहना है कि भारत दुनिया के अन्य देशों की तुलना में कोविड-19 को नियंत्रित करने में काफी सफल रहा है। हमारे यहां प्रति एक लाख आबादी पर संक्रमितों की संख्या बहुत कम है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App