करसोग में कोरोना के दो मामले

By: Aug 2nd, 2020 12:22 am

करसोग-उपमंडल करसोग के दो विभिन्न स्थानों पर कोरोना संक्रमित मामले आने पर पूरे क्षेत्र में जहां हड़कंप मचा हुआ है वहीं करसोग प्रशासन द्वारा संबंधित स्थानों पर कंटेनमेंट जोन बफर जोन की भी अधिसूचना धारा 144 लगाते हुए कर दी है। इस बारे  एसडीएम करसोग सुरेंद्र ठाकुर ने जानकारी देते हुए कहा की एक करोना संक्रमित मजदूर करसोग में कोविड सैंपल के दौरान सामने आया है जो कि हरियाणा प्रदेश से संबंध रखता है और पिछले 20 जुलाई को  करसोग पहुंचा जो कि क्वारंटाइन किया गया था उस मामले में बस अड्डा करसोग के समीप जिस भवन में वह मजदूर क्वारंटाइन किया गया हुआ था उस भवन को सील कर दिया गया है तथा उसमें जो सात सदस्य हैं वह भी होम क्वारंटाइन कर दिए गए हैं वह भवन कंटेनमेंट जोन में शामिल किया जा चुका है जबकि नगर पंचायत करसोग का वार्ड नंबर-दो बफर जोन में रखा गया हुआ है उन्होंने बताया कि पांगणा क्षेत्र में ग्राम पंचायत प्रेसी  के गांव कटियाणा में लेह से आया हुआ एक सैनिक कोरोना संक्रमित पाया गया है जिसके चलते  प्रेसी का वार्ड प्रथम कंटेनमेंट जोन में रखा गया है जबकि पंचायत में गांव जूड़ माना, पजेरठी, जनोल, गलोन बफर जोन में डाले गए हैं। उन्होंने बताया कि दोनों कोरोना संक्रमित मामलों में संबंधित व्यक्तियों को कोविड केयर सेंटर में भेजा जा चुका है तथा दोनों विभिन्न क्षेत्रों में प्राथमिक संपर्क  सेकेंडरी संपर्क वालों की सूची तैयार की जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App