कोरोना पॉजिटिव आने लोगों में खौफ

By: Aug 6th, 2020 12:20 am

जुखाला-बिलासपुर के साथ सट्टे कोठीपुरा क्षेत्र में निर्माणाधीन एम्स अस्पताल में कार्यरत कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद ब्रह्मपुखर क्षेत्र में दहशत का माहौल है। मंगलवार शाम को आईजीएमसी शिमला से आई कोविड-19 सैंपल की रिपोर्ट में एम्स के 14 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इन 14 लोगो में से 13 लोग बाहरी राज्य के मजदुर हैं, जो सभी एम्स साईट पर क्वारंटाइन थे, लेकिन एक व्यक्ति जो एम्स अस्पताल में सुरक्षा कर्मी के रूप में तैनात था वह बिलासपुर जिला से संबधित है और रोजाना यह व्यक्ति एम्स से अपनी ड्यटी करके अपने घर आता था और घर से रोजाना एम्स में ड्यूटी करने के लिए जाता था। यह व्यक्ति क्वारंटाइन नहीं हुआ था, जबकि सरकार के आदेशानुसार इसे एम्स साइट पर ही क्वारंटाइन होना था। मंगलवार शाम को जब इस व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई तो, उस समय भी यह व्यक्ति अपने घर पर ही था। बताया जा रहा है कि इस व्यक्ति का मंगलवार को साप्ताहिक अवकाश था।

मंगलवार को जब इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई उस समय भी यह व्यक्ति घर में था घर में ही इस व्यक्ति को इसके कोरोना पॉजिटिव आने की सूचना मिली, जिसके बाद यह अपने घर से एम्स साइट पर चला गया, जहां से इसे प्रशासन ने कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया। गौरतलब है कि मंगलवार शाम को करीब साढ़े चार बजे इसके कोरोना पॉजिटिव आने की सूचना आ गई थी, लेकिन बुधवार शाम तक 24 घंटे का समय बीत जाने के बाद भी प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की तरफ  से इस क्षेत्र में कोई भी टीम नही पहुंची थी। क्या प्रशासन के पास इस व्यक्ति के बारे में जानकारी नहीं थी कि यह व्यक्ति अपने घर में रह रहा है। या फिर इस बारे में एम्स प्रशासन ने जिला प्रशासन को इस व्यक्ति की ट्रेवल हिस्ट्री नहीं बताई, जबकि स्थानीय लोगों का कहना है कि यह ब्रह्मपुखर चौक में घुमा है और कई दुकानों में भी गया है। इसके अलावा एक दिन पूर्व ही यह व्यक्ति जुखाला की तरफ  भी गया था। वहां भी इसने लोकमित्र केंद्र में अपना पैन कार्ड बनवाया। इसके अलावा भी यह बाजार में घुमा है। इस संदर्भ में जब कोई भी कर्मचारी यहां नहीं पहुंचा, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत एसडीएम सदर से की, लेकिन शिकायत करने के बावजूद भी इस क्षेत्र में कोई कर्मचारी नहीं पहुंचा, इस बात को लेकर लोगों में भारी रोष है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App