लूटपाट का एक आरोपी अरेस्ट

By: Aug 12th, 2020 12:20 am

रोड़ा में हुई महिला से लूट में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, छानबीन में जुटी खाकी

सिटी रिपोर्टर। हरोली-सोमवार को हरोली के गांव रोड़ा में महिला के साथ हुई लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हुए शातिरों में से एक शातिर को हरोली पुलिस ने दबोचने में सफलता हासिल की है। शातिर युवक की पहचान कुलदीप कुमार निवासी तहसील गढ़शंकर उम्र करीब 23 साल व जिला होशियारपुर के रूप में हुई है। पीडि़त महिला ने आरोपी की शिनाख्त कर ली है।  एसएचओ हरोली मनोज कौंडल की टीम ने शातिर को गिरफ्तार किया है। इसके खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। हालांकि वारदात में शामिल दो युवक अभी भी पुलिस की पहुंच से दूर है, जिन्हें दबोचने के लिए पुलिस टीमें विभिन्न स्थानों पर दबिश दे रहीं हैं। वहीं, आरोपी को न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई जारी है। बताते चलें कि रविवार शाम को संतोषगढ़ की महिला अपने बेटे के साथ दोपहिया वाहन पर सवार होकर अपनी बहन के घर कांगड़ जा रही थी कि अचानक ही गांव रोड़ा निचला के पास बाइक सवार तीन युवकों ने इनकी बाइक के आगे अपनी बाइक लगा दी और तेजधार हथियार दिखाकर कानों की दोनों वालियों पर झपट पड़े।

इस दौरान महिला ने जब बचाव किया तो शातिरों ने जबरदस्ती कानों पर झपटा मार कर वालियां खींच ली। इससे महिला के दोनों कान लहूलुहान हो गए। वहीं, शातिरों ने हाथ में पहनी दोनों अंगुठियां भी छीन ली और फरार हो गए। इस दौरान उनका तेजधार हथियार मौके पर ही रह गया। मामले की सूचना हरोली पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने घटनास्थल का दौरा किया और मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएचओ हरोली मनोज कौंडल ने टीमों का गठन करके पंजाब व आसपास के संभावित क्षेत्रों में दबिश दी। शातिरों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरा भी खंगाले। वहीं, बाइक का नंबर भी ट्रेस होने से पुलिस टीम को शातिरों तक पहुंचने का सुराग मिल गया। एसएचओ हरोली मनोज कौंडल ने खबर की पुष्टि की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App