मानसून के सक्रिय होने से क्षेत्र में जोरदार बारिश, उमस भरी गर्मी से मिली राहत

By: Aug 13th, 2020 6:24 pm

चंडीगढ़ –  लंबे समय तक मानसून शिथिल रहने के बाद पिछले चौबीस घंटों में पश्चिमोत्तर में झूम कर बरसे बादलों ने उमस भरी गर्मी से राहत दिलाई तथा धरती की प्यासी बुझायी । मौसम केन्द्र के अनुसार अगले चौबीस घंटों में क्षेत्र में अनेक स्थानों पर बारिश की संभावना है तथा कहीं कहीं भारी बारिश हो सकती है । शहर तथा इसके आसपास कल रात से गरज के साथ भारी बारिश हुई ।

शहर में मानसून सीजन की पहली भारी बारिश हुई । शहर में 72 मिमी वर्षा हुई । अंबाला 38 मिमी,करनाल 74 मिमी , रोहतक 48 मिमी , भिवानी आठ मिमी ,लुधियाना 29 मिमी , पटियाला में तीन मिमी वर्षा हुई । पठानकोट 54 मिमी,हलवारा 24 मिमी , गुरदासपुर एक मिमी ,दिल्ली 68 मिमी , जम्मू 17 मिमी , नंगल 71 मिमी , काहू 101 मिमी , गमरूर 30 मिमी ,बरर्थिन 61 मिमी , गुलेर 81 मिमी ,पंडोह एक मिमी , माधोपुर 66 मिमी , शाहपुरकंडी 47 मिमी ,रंजीत सागर डैम 13 मिमी वर्षा हुई ।

हिमाचल प्रदेश में जलग्रहण क्षेत्रों में हो रही बारिश से नदी नालों का जलस्तर बढ़ गया है । हिमाचल में किन्नौर जिले में कल बादल फटने से प्रोजेक्टों पर बिजली उत्पादन प्रभावित हुआ तथा आम जनजीवन प्रभावित हुआ । धर्मशाला में 54 मिमी , शिमला 15 मिमी , मंडी 14 मिमी सहित कुछ स्थानों पर हल्की से औसत बारिश हुई ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App