मसरूंड में होनहारों पर बरसे इनाम

By: Aug 7th, 2020 12:20 am

चंबा- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मसरूंड में प्रदेश शिक्षा बोर्ड संचालित जमा दो के घोषित विज्ञान व कला संकाय के परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्रों के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान विज्ञान व कला संकाय में प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहने वाले छात्रों की पीठ थपथपाने के साथ उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। प्रिंसीपल अनिता कुमारी ने बताया कि विज्ञान संकाय में हितेश कुमार ने 479 अंक हासिल कर जहां बोर्ड की टाप टवेंटी की सूची में स्थान दर्ज करवाया है वहीं पाठशाला में प्रथम रहा है। इसके अलावा सीमा कुमारी ने 409 और पायल शर्मा ने 406 अक लेकर क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया है। उन्होंने बताया कि कला संकाय में काजल ने 438 अंक लेकर पहला और इंदूबाला ने 400 अंकों के साथ दूसरा स्थान पाया है। इस मौके पर प्रवक्ता भौतिक विज्ञान संजय कुमार, प्रवक्ता वाणिज्य कुशल मैहता, प्रवक्ता राजनीतिक शास्त्र बलदेव मन्हास, लेखराज, कल्पना, अनिता, मनमोहन व भूपिंद्र सिंह सहित अन्य पाठशाला स्टाफ  मौजूद रहा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App