नाहन सिटी में सड़कों की खुदाई बनी आफत

By: Aug 7th, 2020 12:20 am

पीने के पानी और फायर ब्रिगेड की पाइपें बनी आफत, खोदने के बाद भरी मिट्टी बारिश में पहुंची सड़कों पर

नाहन –  सिरमौर जिला के मुख्यालय नाहन में पिछले करीब एक वर्ष से शहर की सड़कों व गलियों में पीने के पानी की पाइप लाइन को लेकर की गई सड़कों व गलियों की खुदाई शहरवासियों के लिए दुर्घटना का कारण बन रही है। जल शक्ति विभाग द्वारा नाहन शहर में पीने के पानी की पाइप लाइन व फायर ब्रिगेड के लिए अलग से पाइप लाइन बिछाए जाने को लेकर शहर के लगभग सभी सड़कों व गलियों पर खुदाई कर पाइप लाइन बिछाई गई है। पाइप लाइन को बिछाने का अधिकांश कार्य पूरा होने को है। पाइप लाइन बिछाने के बाद इन गड्ढों में मिट्टी भर दी गई है। अब बरसात का मौसम जैसे ही शुरू हुआ तो इन गलियों व सड़कों में बिछाई गई मिट्टी पानी के साथ बह चुकी है। अब यह गड्ढे सभी तरह के वाहनों के लिए दुर्घटना का कारण बन रहे हैं। जल शक्ति विभाग व नगर परिषद नाहन इस कार्य के लिए एक-दूसरे के सिर पर ठिकरा फोड़ रहे हैं। दो विभागों की लड़ाई में शहर के लोगों को पिसना पड़ रहा है। भले ही नाहन के विधायक डा. राजीव बिंदल व उपायुक्त सिरमौर डा. आरके परूथी इस मामले में शहर की पानी की समस्या का हवाला देकर लोगों से सहयोग का आह्वान उस दौरान कर रहे थे, परंतु जब पाइप लाइन को बिछाने का कार्य पूरा हो चुका है तो अब नगर परिषद व जल शक्ति विभाग कहीं पर भी लोगों की समस्या के निपटारे के लिए आगे नहीं आ रहा है। हालत यह है कि नाहन शहर के गुन्नूघाट से बड़ा चौक को जाने वाले मुख्य मार्ग, दिल्ली गेट से बड़ा चौक, बड़ा चौक से छोटा चौक, कुम्हार गली, नया बाजार, अमरपुर मोहल्ला, पूर्बिया मोहल्ला आदि के अलावा नया बाजार से कालीस्थान तालाब को जाने वाले मार्ग की हालत बरसात से इन गड्ढों की वजह से खस्ताहाल हो चुकी है। नगर परिषद नाहन के सहायक अभियंता ईं. परवेज इकबाल ने बताया कि जल शक्ति विभाग को इन गलियों को भरने का जिम्मा निभाना था, परंतु संबंधित ठेकेदार द्वारा गलियों व सड़कों की मरम्मत नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि नगर परिषद इस समस्या के समाधान को लेकर जल शक्ति विभाग से बात करेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App