नवग्रह वृक्षों से गुलजार हुई सलाह वार्ड की वाटिका

By: Aug 7th, 2020 12:20 am

सुंदरनगर – नगर परिषद सुंदरनगर के सलाह वार्ड में हिमाचल प्रदेश की प्रथम नवग्रह वृक्ष वाटिका बनाई गई है। इस वाटिका का नाम स्थानीय देवता के नाम पर देव बीजू नवग्रह वृक्ष वाटिका रखा गया है, जहां वाटिका का निर्माण किया जा रहा है, वहां पहले भांग के पौधे उगें होते थे तथा यहां नशेडि़यों का जमावड़ा लगा रहता था। इस सभी से तंग आकर अभिषेक सोनी ने यहां साफ-सफाई कर पौधारोपण करने का निर्णय लिया और अकेले ही इस अभियान की शुरुआत कर दी। समय बीतने के साथ-साथ स्थानीय वार्डवासियों ने भी इस कार्य में सहयोग करना शुरू कर दिया। इसी कड़ी में रोशन लाल ठाकुर ने यहां अपने घर में लगे पौधों को वाटिका में रोपित किया। वाटिका में नवग्रह के वृक्षों को लगाया जा रहा है। यह वाटिका हिमाचल प्रदेश में प्रथम वाटिका है, जहां नवग्रह के वृक्ष एक साथ लगे हुए हैं। इस वाटिका में पीपल, बड़, शम्मी, गुलर, आमला, पलाह, शम्मी, नीम, पुठकांडा, दरुव, द्रव, केला, रुद्राक्ष, बिल, ऊमरों, पान, चंदन, सहंश्रपाली, देवदार, बान, अनार, दाडू, जामुन, लुकाठ, आम, करयाले तथा पाजा सहित अन्य सजावटी पौधे रोपित किए गए हैं। सनातन धर्म में नव ग्रहों के वृक्षों की पूजा करना से ग्रहों के बुरे प्रभाव से स्वयं ही कमी आती है। यहां इस वाटिका में नवग्रह वृक्ष एक साथ मिल जाएंगे, जिससे जनता को यहां पूजा-अर्चना करने में आसानी होगी। देव बीजू नवग्रह वृक्ष वाटिका में नवग्रह वृक्षों को रोपण विधिवत रूप से पूजा-अर्चना कर किया गया। इस अवसर पर पूनम शर्मा अध्यक्ष नगर परिषद सुंदरनगर ने मुख्यातिथि के रूप में मौजूद रही, जिसमें दीपक सेन उपाध्यक्ष नगर परिषद सुंदरनगर समस्त नगर परिषद सदस्यों ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की तथा पूजा-अर्चना कर पौधारोपण किया। समस्त सलाह वार्ड के वासियों ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। मुख्यातिथि ने संबोधित करते हुए कहा कि यह हमारे सुंदरनगर के लिए गर्व का विषय है कि हमारे नगर परिषद सुंदरनगर में हिमाचल प्रदेश की प्रथम नवग्रह वृक्ष वाटिका का निर्माण किया गया है। इस वाटिका के निर्माण से इस क्षेत्र का महत्त्व धार्मिक रूप से और बढ़ गया है। वाटिका के निर्माण, विकास तथा सौंदर्यीकरण के लिए नगर परिषद सुंदरनगर द्वारा संपूर्ण सहयोग किया जाएगा, ताकि आने वाले समय में इस वाटिका का सुंदर रूप हम सभी को देखने के लिए मिले। अभिषेक सोनी ने बताया है कि रोशन लाल ठाकुर तथा स्थानीय बच्चों का इस वाटिका निर्णय में संपूर्ण सहयोग मिला है तथा जल्द ही देव बीजू नवग्रह वृक्ष वाटिका में नवग्रह वृक्ष के लिए जन सहयोग से उचित स्थान बनाया जाएगा। मोहित चुग ने वाटिका में बैठने के लिए अपने ओर से तीन बैंच भेट स्वरूप प्रदान किए। इस अवसर पर सुभाष सोनी, मोहित चुग, प्रवीण अग्रवाल, राज कुमार, रामधन, प्रशांत, शैवी, यनिश, नेत्र पाल ठाकुर, प्रदीप, सुकेत सर्व देवता कमेटी, सरोज शर्मा अध्यक्ष रोटरी क्लब सुंदरनगर तथा सदस्य देव बाला टिक्का मंदिर कमेटी हलेल तथा संस्कार एवं परामर्श केंद्र सुंदरनगर के सदस्यों ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए शिरकत की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App